October 7, 2024 |

- Advertisement -

मॉडल गांव बगही : उत्कर्ष ने NEET में हासिल की सफलता

Sachchi Baten

कुल 720 नंबर में उत्कर्ष को मिले 682 अंक

ओबीसी रैंकिंग 351 तथा जनरल आल इंडिया रैंकिंग 1336

पूरे गांव में खुशी की लहर, उत्कर्ष के पिता की हो चुकी है मौत

 

चुनार, मिर्जापुर (सच्ची बातें)। कहा जाता है न कि बगही हर काम में अगही। इस बार की मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET में भी बगही ने परचम फहराया है। इस गांव के उत्कर्ष सिंह ने कुल 720 में 682 अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उत्कर्ष की इस सफलता से पूरे बगही में जश्न का माहौल है। अपने लाल की मेधा पर हर कोई इतरा रहा है।

उत्कर्ष के पिता विकल कुमार सिंह की मौत कुछ वर्षों पहले ही हुई है। वह पॉलिटेक्नीक किए हुए थे। उत्कर्ष की मां सुशीला देवी भी पॉलिटेक्निक हैं। पिता तो रहे नहीं, मां की ही देखरेख में उत्कर्ष की पढ़ाई चल रही थी।

वैसे उत्कर्ष शुरू से ही पढ़ने में काफी तेज हैं। हाईस्कूल की परीक्षा में भी वह स्टेट टॉपर्स की सूची में शामिल थे। उत्कर्ष ने नीट में अपनी सफलता का श्रेय मां तथा गुरुजन को दिया है।

उत्कर्ष ओबीसी में कुर्मी जाति के हैं। नीट में उनकी ओबीसी रैंकिंग 351 तथा जनरल आल इंडिया रैंकिंग 1336 है। उनको टोटल 99.9323554  (Ninety Nine point Nine Three Two Three Five Five Four Only) परसेंटाइल मार्क्स मिले हैं। इतने मार्क्स मायने रखते हैं।

 


Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.