November 11, 2024 |

- Advertisement -

पुरुष वर्ग में मितई एवं महिला में कोलना की वॉलीबाल टीम जिला चैंपियन

Sachchi Baten

जिला ओलम्पिक संघ वालीबाल संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन

-समापन समारोह में केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विजयी प्रतिभागियों को किया पुरस्कार वितरण

-किसी भी खेल को खेल भावना से खेलते हुए जनपद, राज्य, राष्ट्र एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल जगत में खिलाड़ी बनाएं अपना नाम- अनुप्रिया पटेल

-खेलोगे तो खिलोगे, जीत एवं हार की भावना को त्याग कर उत्साह एवं मन के साथ खेलने से आगे बढ़ने का करें प्रयास

मिर्जापुर, 17 दिसम्बर 2023 (सच्ची बातें)। जिला ओलम्पिक संघ वॉलीबाल संघ के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस लाइन के परेड मैदान में आयोजित दो दिवसीय ओपन जिला वॉलीबाल चैम्पियनशिप (पुरुष एवं महिला वर्ग) का समापन रविवार 17 दिसंबर को हो गया। समापन समारोह में स्थानीय सांसद केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विजई प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में मितई तथा महिला वर्ग में कोलना की टीम जिला चैंपियन बनी। पुरस्कार वितरण के पश्चात खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुये केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के युवाओं से कहा है कि खेलोगे तो खिलोगे। खेलकूद हमारे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है। इसलिए हम सभी को खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना चाहिए।
उन्होने कहा कि जितना आपको खेलते हुए अच्छा लग रहा है, उससे अधिक हमें खेल देखने में प्रसन्नता हो रही है।
उन्होने कहा कि जनपद के ये होनहार खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए पूरी लगन एवं मेहनत से खेलेंगे, तभी जनपद, राज्य, राष्ट्र एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली हमारी सरकार ने खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने एवं उनको प्रोत्साहन के लिये खेल के लिये संसाधनों को बढ़ावा दिया है। उनकी सुविधाओ में विस्तार हुआ है, जिसके कारण आज हमारे देश के अनेक खिलाड़ियों द्वारा ओलम्पिक, पैरा ओलम्पिक आदि जैसे आयोजनों से काफी संख्या में देश को मेडल दिलाने का काम किया है।
उन्होने कहा कि खिलाड़ी हार, जीत की परवाह न करते हुए पूरे मनायोग, निष्ठा, लगन से खेल भावना एवं उत्साह के साथ खेल खेलें तो निश्चित रूप से शत प्रतिशत वे अच्छा परफामेंस करके आगे बढ़ेंगे।
इस अवसर पर जिला ओलम्पिक संघ के सचिव एसपी त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस लाइन में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में पुरुषों की एवं महिलाओं की पांच टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम के आयोजक एवं सचिव अश्वनी कुमार पाण्डेय, योगी ज्वाला सिंह, रामू सोनकर, अनवर, सचिव हाकी आलोक यादव, सचिव खो-खो हुबलाल, सचिव कबड्डी भृगुनाथ सिंह, सचिव वॉलीबाल अनिल कुमार सिंह (ग्रीन गुरु), रविन्द्र सिंह, संचालक बृज भूषण सिंह तथा रेफरी विनय प्रकाश, बलराज सिंह, सुजीत यादव, आशीष सिंह की खेल को सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।
प्रतियोगिता में पुरुष फाइनल मितई एवं तुलापुर के बीच सम्पन्न हुआ। इसमें 25-21 एवं 25-23 अंक पर मितई की टीम ने चैम्पियनशिप हासिल किया। इसी प्रकार महिला वर्ग फाइनल में कोलना प्रथम तथा राजगढ़ द्वितीय पर रहा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, दर्जा प्राप्त मंत्री रेखा वर्मा, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन जगदीश सिंह पटेल, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, अपना दल एस युवा मंच के जिलाध्यक्ष उदय पटेल, अशोक पटेल, शंकर सिंह चौहान सहित भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.