October 22, 2024 |

- Advertisement -

ताइक्वांडो में राष्ट्रीय फलक पर चमका मिर्जापुर का लाल आशीष पटेल

Sachchi Baten

राष्ट्रीय विश्वविद्यालयीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में विद्यापीठ की टीम से आशीष पटेल का स्थान पक्का

 -तीन बार राष्ट्रीय और 7 बार प्रदेशीय ताईक्वांडो खेल चुके हैं आशीष पटेल

– प्राचार्य प्रो. बीना देवी सिंह ने किया सम्मानित

– जीडी बिनानी स्नातकोत्तर महाविद्यालय मिर्जापुर के छात्र हैं आशीष

अदलहाट/मिर्जापुर (सच्ची बातें)। मिर्जापुर के जीडी बिनानी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र आशीष पटेल ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के तत्वावधान में हरिश्चंद पीजी कॉलेज वाराणसी में 20 से 21 अक्टूबर के बीच सोमवार को संपन्न हुए अंतर महाविद्यालीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के 87 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर महाविद्यालय का परचम लहराया।

 

 

इससे लगातार इस वर्ष भी आशीष आयोजित होने वाली अखिल भारतीय ताइक्वांडो विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का प्रतिनिधित्व करेंगे।आशीष पटेल ने फाइनल में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ कैंपस के छात्र को हराकर कामयाबी हासिल की है।

जिले के सिटी ब्लॉक के मुल्हवा (पहाड़ा) निवासी किसान विजय पटेल के बेटे आशीष महाविद्यालय में स्नातक द्वितीय वर्ष का छात्र हैं। तीन बार राष्ट्रीय और 7 बार प्रदेशीय ताईक्वांडो खेल चुके आशीष इसी वर्ष पिछले माह 6 से 8 अप्रैल के बीच लखनऊ में संपन्न हुए ऑफियल नेशनल ताईक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल तथा पिछले वर्ष 2022 में दिल्ली में आयोजित ऑफिसियल नेशनल ताईक्वांडो चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय फलक पर पहचान दिला चुके हैं।

दो बहनों एक भाई में सबसे छोटे आशीष को इस कामयाबी के शिखर तक पहुंचाने में ओझला (विंध्याचल) के उनके कोच शंभूनाथ सोनकर ने जिस प्रकार गुरु द्रोणाचार्य की तरह तराशा, उसी राह पर चलते हुए आशीष निरंतर कामयाबी के शिखर की ओर आगे बढ़ रहे हैं। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. बीना देवी सिंह ने आशीष को सम्मानित करते हुए कहा कि लगातार दूसरे वर्ष भी राष्ट्रीय विश्वविद्यालयीय ताईक्वांडो में विद्यापीठ की टीम से अपनी जगह पक्की कर महाविद्यालय का नाम रौशन किया है।

इसके साथ ही प्रो. सुशील कुमार त्रिपाठी, खेल विभाग प्रभारी जय प्रकाश सिंह, डॉ. ऋषभ कुमार और डॉ. वसीम अकरम अंसारी ने शुभकामनाएं दी।


Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.