November 7, 2024 |

- Advertisement -

मिर्जापुर की बिटिया ने जज बनकर जिले का बढ़ाया गौरव

Sachchi Baten

बरेंव की काजल श्रीवास्तव ने पास की पीसीएस (जे) परीक्षा

डॉ. राजू सिंह, अदलहाट,  मिर्जापुर (सच्ची बातें)। लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा बुधवार की रात जारी पीसीएस जे -2022 का परिणाम बुधवार रात में जारी किया गया। क्षेत्र के बरेंव गांव निवासी अश्विनी कुमार श्रीवास्तव की पुत्री काजल  श्रीवास्तव ने सिविल जज (जूनियर डिविजन ) बनकर जिले के साथ अदलहाट इलाके का मान बढ़ाया है।

जैसे ही इसकी जानकारी परिवार को हुई, सभी लोग बेटी की कामयाबी पर झूम उठे। वर्तमान में काजल श्रीवास्तव सहायक प्रोफेसर एमएमएस कॉलेज गाजियाबाद में कार्यरत हैं। उसने मां सरस्वती इंटर कॉलेज चांदपुर वाराणसी से इंटर की पढ़ाई पास करने के बाद एलएलबी, एलएलएम की शिक्षा दीक्षा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से पूरी की है।

काजल पीएचडी बीएचयू से चल रही हैं। लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर भी काजल का चयन हो गया था, ज्वाइनिंग नहीं की थी।अश्विनी कुमार श्रीवास्तव की दो पुत्री और एक पुत्र है। काजल सबसे बड़ी पुत्री है। काजल बचपन से होनहार विद्यार्थी में गिनी जाती थी।

अथक परिश्रम से ये मुकाम हासिल करने पर उनके घर में बधाई देने वाले लोगो का तांता लगा हुआ है। नेहरू लाल, केशव प्रसाद, संतोष कुमार श्रीवास्तव, गोविंदश्रीवास्तव, जूही श्रीवास्तव, मयंक, पायल, अमन सहित अन्य लोगों ने बधाई दी और मिठाई बांटकर हर्ष व्यक्त किया।


Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.