February 8, 2025 |

मिर्जापुर फिर फतहः अनुप्रिया पटेल ने मोर्चों पर लगाए कमांडर्स एंड टीम

Sachchi Baten

अपना दल एस का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, अनुप्रिया पटेल ने भरा जोश

-कहा- यूपी की 80 की 80 सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की फतह के लिए कस लें कमर

-कार्यकारी अध्यक्ष एवं मंत्री आशीष पटेल ने जिला कार्यकारिणी एवं मंचों के जिला अध्यक्षों की घोषणा की

मिर्जापुर (सच्ची बातें)। मिर्जापुर रेलवे स्टेशन दक्षिणी द्वार के सामने पथरहिया में अपना दल एस का कार्यकर्ता समागम सह सम्मेलन 12 मार्च मंगलवार को आयोजित किया गया। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने महापुरुषों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके कार्यक्रम की शुरुआत की।

 

महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित करतीं सांसद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल।

 

इस अवसर पर उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि एनडीए के साथ मिलकर 5वीं बार अपना दल एस चुनावी मैदान में जा रहा है। प्रदेश की 80 में 80 सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों को फतह हासिल करने के लिए कार्यकतार्ओं को अपना पूरा जोर दिखाना होगा।

जिला कार्यकर्ता समागम में मौजूद अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल।

 

केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव को धार देने के लिए हमारी पार्टी जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं अपने-अपने क्षेत्र में पूरी लगन से जुट जाने का आह्वान किया। श्रीमती पटेल ने कहा कि हमारी पार्टी एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी समाजिक न्याय दिलाने के लिए हमेशा तैयार रहती है। जाति जनगणना की मांग हमेशा अपना दल पार्टी ने उठाई है।

इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने जिला कार्यकारिणी एवं मंचों के जिला अध्यक्षों की घोषणा की। सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इंजी. राम लौटन बिंद ने की।

 

घोषित पदाधिकारी:

जिला उपाध्यक्ष:
राधेश्याम पटेल, संजय उपाध्याय, गुलाब बहादुर पटेल, गोपाल दास शर्मा, राजकुमार पटेल

जिला महासचिव:
सुरेश पटेल, सुरेश पटेल, अमूल्य पटेल, अजीत सिंह, दारा सोनकर व लालजी मौर्य

जिला सचिव:
भानु बिंद, पूरन प्रसाद गौड़, दयालु कोल, संतोष विश्वकर्मा, कुलदीप पटेल, राजा रामपाल, जयशंकर पटेल, श्रीमती राधिका बेलदार, विकास सोनकर, राजदीप पटेल

जिला मीडिया सचिव:
शंकर सिंह चौहान

जिला कोषाध्यक्ष:
नित्यानंद पटेल

जिला कार्यकारिणी सदस्य:
गोपाल शरण उपाध्याय, शंकर लाल बिंद, शेषमणि बिंद, राजेंद्र प्रसाद मौर्य, रंग बहादुर पटेल, राजाराम बिंद, अजय खरवार, सदानंद पटेल, राम जी वर्मा, मनोज बिंद, कुणाल पटेल।

मंचों के अध्यक्ष:
जिला अध्यक्ष युवा मंच- उदय पटेल
जिला अध्यक्ष महिला मंच- श्रीमती नमिता केसरवानी
जिला अध्यक्ष किसान मंच- जन्मेजय पटेल
जिला अध्यक्ष श्रमिक मंच- पप्पू पटेल
जिला अध्यक्ष व्यापार मंच- अशोक पटेल
जिला अध्यक्ष छात्र मंच- विकास मौर्य
जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच- हनीफ खान
जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति/जनजाति मंच- विकास सोनकर
जिला अध्यक्ष विधि मंच- शिव प्रसाद सिंह
जिलाध्यक्ष पंचायत मंच- विजय सिंह पटेल
जिला अध्यक्ष सहकारिता मंच- सालिक राम पटेल
जिला अध्यक्ष शिक्षक मंच- राजकुमार पटेल
जिला अध्यक्ष चिकित्सा मंच- डॉक्टर प्रशांत पटेल


Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.