मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत गांवों की मिट्टी लेकर कर्तव्य पथ पर चलेंगे युवा
-तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिया दिशा निर्देश
-प्रत्येक ग्राम पंचायत में 09 से 15 अगस्त तक अमृत कलश यात्रा का किया जाएगा आयोजन
-मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन की तर्ज पर आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम
-प्रत्येक ग्राम पंचायत से अभियान चलाकर जनसहभागिता के साथ मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव
-ग्राम पंचायतों में लगाए जाएंगे विभिन्न प्रजातियों के 75 पौधे
-13 से 15 अगस्त 2023 तक हर घर पर फहरेगा तिरंगा
मिर्जापुर (सच्ची बातें)। इस बार स्वतंत्रता दिवस का जश्न कुछ खास अंदाज में मनाया जाएगा। अपने गांव की मिट्टी लेकर युवा कर्तव्य पथ पर चलेंगे। इसकी शुरुआत नौ अगस्त से ही हो जाएगी। 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा। मेटी माटी-मेरा देश इस अभियान का नाम दिया गया है। इसकी तैयारी के लिए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बुधवार दो अगस्त को अपने कार्यालय में बैठक की।
जिलाधिकारी ने बताया कि शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में चलने वाले इस अभियान के तहत प्रदेश में गांव से लेकर शहरों तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और नायकों के नाम की पट्टिकाएं लगाई जाएंगी और उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए जिन विभागों को जो जिम्मेदारी दी गई है, वे उसका पूरी पारदर्शिता व तन्मयता के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बताया कि 30 अगस्त 2023 को जनपद के सभी ग्राम पंचायतों से मिट्टी लेकर गांव के युवा दिल्ली जाएंगे तथा वहां पर अमृत वाटिका उद्यान की स्थापना पर कार्यक्रम का समापन होगा।
‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत 09 अगस्त 2023 को ग्राम पंचायत व स्थानीय निकाय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए स्थल चयन की कार्रवाई सुनिश्चित कर ली जाए। स्थल चयन में यह सुनिश्चित किया जाय गांव के अमृत सरोवर एवं शहीद पार्क को विशेष प्राथमिकता दी जाए। इनके न होने पर पंचायत भवन, विद्यालय आदि का चयन किया जाए। इस दिन कार्यक्रम स्थल पर एक शिलाफलकम (शिलापट) स्थापित किया जाएगा, जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और नायकों के नाम अंकित किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले लोग एक-एक मुट्ठी मिट्टी लेकर एकत्रित होंगे और पंच प्रण की शपथ लेंगे तथा सामूहिक सेल्फी लेकर वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक स्थान चिन्हित कर 75 पौधों का रोपण करते हुए अमृत वाटिका का रूप दिया जाए। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 को पुनः स्मारक स्थल पर एकत्रित होकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा व राष्ट्रीय गान किया जाएगा।
शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार एकत्रित की गई मिट्टी को कलश में लेकर युवा मंगल दल, महिला मंगल दल, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट गाइड, एनसीसी एवं अन्य संस्थानों के युवा अपने-अपने ब्लॉक पर एकत्रित होंगे। मिट्टी कलशों को सुसज्जित वाहनों के माध्यम से नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर पहुंचाया जाएगा। ग्राम स्तर से ब्लॉक स्तर पर मिट्टी की कलश यात्रा का रूट इस प्रकार से तय किया जायेगा कि वह सभी गांवों से होकर पहुंचे। इसके लिए डिजिटल गूगल मैप के माध्यम से रूट तैयार किया जाएगा।
जनपद में 09 से 15 अगस्त 2023 तक अमृत कलश यात्रा भी आयोजित की जाएगी, जिसमें आजादी के नायकों पर आधारित एकल अभिनय प्रतियोगिता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अथवा शहीद सैनिकों के परिजनों का सम्मान, विद्यालयों में शैक्षिक प्रतियोगिता, राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक संध्या, शहीद स्मारक स्थलों पर पुलिस अथवा पीएससी बैंड द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों की धुनों का वादन, समस्त सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में माटी गीत का सस्वर गायन, नागरिक संगठनों, उद्योग व्यापार मंडल, नागरिक सुरक्षा संगठन, एनसीसी, एनएसएस, एनवाईकेएस के स्वयंसेवकों द्वारा प्रभात फेरी व तिरंगा यात्रा, जनपद के शहीद स्मारकों पर स्वच्छता अभियान, स्थानीय कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक आयोजन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाना प्रस्तावित है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर अंगद गुप्ता, चुनार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।