मीरजापुर 13 जून (सच्ची बातें) । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश मीरजापुर शाखा द्वारा 13 जून को स्थानीय सिंचाई विभाग के विश्वसरैय्या सभागार में द्विवार्षिक अधिवेशन/चुनाव का आयोजन किया गया।
Related Posts
उक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग जो जिस पद पर जिस सेवा के लिये आये हैं, उसे पूरी पारदिर्शता व निष्ठा के साथ कार्य करते हुये उसे न्याय दिलाने का कार्य करें, यही हम सबका मूल कर्तव्य हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि विकास योजनाओं व जन कल्याणकारी योजनाओं काे धरातल पर व पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना हम सभी का कर्तव्य है। जो भी दूर दराज गांव से गरीब व पीड़ित व्यक्ति आएं, उनकी पूरी बात को सुनते हुये समाधान सुनिश्चित कराया जाय।
उन्होंने जनपद के कर्मचारियों अधिकारियों की प्रशंसा करते हुये कहा कि निर्वाचन, नवरात्रि मेला, वीआईपी आगमन व अन्य विकट परिस्थितियों व सीमित संशाधनों में हमारे कर्मचारियों द्वारा बेहतर व अच्छा कार्य किया गया है।
उन्होंने कहा कि आगे भी पारदर्शिता व निष्ठा के साथ कार्य करते हुये जनपद को देश में अच्छा स्थान दिलाया जाय।
अधिवेशन के दौरान उन्होंने सभी को शुभकामना व बधाई देते हुये कहा कि संगठन के पदाधिकारी व कोई भी कर्मचारी जिसे भी कही कोई समस्या आती है तो वह आकर मिल सकता है। उसका समाधान कराया जायेगा।
द्विवार्षिक अधिवेशन में सर्व सम्मति विनोद कुमार तिवारी वरिष्ठ लेखा सहायक सिंचाई विभाग को जिला अध्यक्ष, प्रशान्त कुमार मिश्र लुघ सिंचाई विभाग को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राकेश कुमार तिवारी ग्राम विकास अधिकारी को जिला मंत्री पूनम सिंह कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रियल मीरजापुर सम्प्रेक्षक, बृजेश सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी को संयुक्त मंत्री तथा संतोष कुमार ट्यूबेल प्रखण्ड को संगठन मंत्री निर्वाचित घोषित किया गया।
सम्पूर्ण चुनावी प्रकिया निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र त्रिपाठी उर्फ लल्लू तिवारी व प्रान्तीय पर्यवेक्षक चन्द्र शेखर मिश्र की देख रेख मे सम्पन्न हुई। निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ प्रान्तीय पर्यवेक्षक द्वारा दिलायी गयी।
अधिवेशन में मीरजापुर के विभिन्न सेवा संगठनों के अध्यक्ष/मंत्री सहभाग किया। कार्यक्रम का सफल संचालन लल्लू तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, पूर्व प्राचार्य जेएस जुबली कॉलेज राजेन्द्र तिवारी, सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ता के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.