एशियन गेम्स 2023 के लिए चयनित हो चुकी हैं चंदा
62वीं नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप2023
-ओडिसा के भुवनेश्वर में 15 से 19 जून के बीच प्रतियोगिता थी आयोजित
डॉ. राजू सिंह, अदलहाट मिर्जापुर (सच्ची बातें)। मिर्जापुर की एथलीट चंदा ने 62वें एशियन एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीतकर एक बार फिर जनपद का रौशन किया है। यह आयोजन ओडिसा की राजधानी भुवनेश्वर में 15 से 15 जून तक आयोजित थी।
मिर्जापुर जनपद के राजगढ़ ब्लाक के सोनपुर गाव की रहने वाली है। चंदा उड़नपरी के नाम से मशहूर हो चुकी है। गरीब किसान की इस बेटी अंतरराष्ट्रीय एथलीट केएम चंदा ने 62वें नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम दिन सोमवार की शाम गोल्ड मेडल जीतकर एक और सफलता की नई इबारत लिख दी है।
वह 2:03.82 प्वाइंट की टाइमिंग के साथ पंजाब की धाविका हरमिलन बैस को पीछे छोड़कर यह कामयाबी अपने नाम करने में सफल रही। जबकि मध्य प्रदेश की कु. दीक्षा तीसरे स्थान पर रही। दिल्ली की ओर से खेल रही चंदा की इस कामयाबी पर पूरा जनपद फख्र से सीना चौड़ा कर पिता को बधाई दे रहा है।
इसके पहले झारखण्ड के रांची शहर में 15 से 18 मई के बीच संपन्न हुए 26वें नेशनल फेडरसन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में प्रतिभाग करते हुए अंतिम दिन चयन ट्रायल के 800 मीटर दौड़ को दो मिनट एक सेकेंड (2:01.79 प्वाइंट) के साथ गोल्ड मेडल जीतने के साथ एशियन गेम्स 2023 के लिए क्वालीफाई करने वाली चंदा ने चांद पर कदम रख दिया है।
ट्रैक पर बिजली जैसी रफ्तार से दौड़ लगाने वाली मिर्जापुर की बेटी चंदा अब देश में ही नहीं, विदेश में भी जनपद का नाम रौशन करने को तैयार है।अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग कर गोल्ड, खेलो इंडिया खेलो सहित कई प्रतिस्पर्धाओं में रिकार्ड अपने नाम कर चुकी चंदा का जीवन संघर्षों से भरा रहा। पिता सत्यनारायण प्रजापति को तीन बेटियां और एक बेटा है।अपने खेत बेचकर जिस बेटी को गांव के पगडंडियों पर दौड़ लगाकर द्रोणाचार्य जैसे गुरु (कोच) कुलबीर सिंह को अपनी बेटी सौंपी, उस गुरु के सानिध्य में चंदा दिल्ली से लगातार अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर देश के लिए मेडल जीत रही है।
चंदा के नाम है नेशनल फेडरेशन कप का रिकॉर्ड
झारखण्ड के रांची शहर में 15 से 18 मई के बीच संपन्न हुए 26वें नेशनल फेडरेशन कप में चंदा ने 800 मीटर दौड़ में केरला की एथलीट टिंटू लुक्का का रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया।
एशियन गेम्स 2023 के लिए हो चुका है चयन
झाड़खंड के रांची में पिछले महीने 15 से 18 मई के बीच संपन्न हुए 26वें नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मानक टाइमिंग को पार करते हुए केएम चंदा ने थाइलैंड के बैंकॉक शहर में आगामी 12 से 16 जुलाई के बीच आयोजित होने वाले एशियन एथलेटिक्स गेम्स 2023 के लिए क्वालीफाई कर अपनी कामयाबी की रौनक से एक मिसाल पेश की है।
उसके कोच कोच कुलबीर सिंह (दिल्ली सरकार) ने कहा कि चंदा को तराशने में उन्होंने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। इसका परिणाम है कि वह लगातार नए रिकॉर्ड अपने नाम कर आगे बढ़ रही है। आगामी जुलाई में होने वाले एशियन गेम्स में देश के लिए चंदा गोल्ड जीतेगी, इसके लिए जीतोड़ मेहनत कर रही है।
4 सेकेंड के फासले से टोक्यो ओलंपिक (जापान) जाने का टूटा था सपना
चंदा ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए संघर्ष से जूझ रही है। भाग्य ने साथ नहीं दिया, जिससे टोक्यो ओलंपिक (जापान) का टिकट महज 4 सेकेंड की फासले से चूक गई थी।
राष्ट्रमण्डल खेल क्वालीफाई से महज एक सेकेंड से चूकी थी चंदा
चिन्नई के तमिलनाडु में संपन्न हुई 61वीं नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 के 800 मीटर दौड़ को एथलीट चंदा बर्मिंघम (इंग्लैंड) में संपन्न हुए राष्ट्रमण्डल खेल क्वालीफाई करने से महज एक सेकेंड के फासले से चूक गई थी।चंदा ने 2:01.67 मिनट के साथ गोल्ड पर कब्जा जमाया। जबकि राष्ट्रमण्डल खेल क्वालीफाई टाइमिंग 2:00.83 था।
अन्तरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय एथलेटिक्स में केएम चंदा के रिकॉर्ड
-उड़ीसा में 62वां नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड
-26वें नेशनल फेडरशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड।
-गुजरात में 29 से 12अक्तूबर के बीच चल रहे 36वें नेशनल गेम्स 2022 में 800 व 1500 मीटर में गोल्ड मेडल।
-कजाकिस्तान में 25 से 26 जून के बीच कोसानोव मेमोरियल इंटरनेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में 800व 1500 मीटर में गोल्ड।
-केरल में सीनियर फेडरेशन द्वारा ट्रायल एशियाई गेम्स-2022 के लिए आयोजित प्रतियोगिता में जीता गोल्ड।
-दिल्ली स्टेट एनुअल एथलेटिक्स 2022 में जीता गोल्ड।
-राष्ट्रीय अंडर-23वां एथलेटिक्स चैंपियनशिप नई दिल्ली 25 से 29 सितंबर 2021 के 800 मीटर में गोल्ड।
-मार्च 2021 पटियाला में 24वें फेडरेशन कप नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 800 मीटर में केएम चंदा ने रियो ओलंपिक गेम्स की एथलेटिक्स एमआर पूवम्मा को पछाड़ा जीता गोल्ड।
-खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2020 में 3000 मीटर दौड़ में केएम चंदा ने मात्र 9:44.99 में पूरा कर गोल्ड के साथ नया रिकॉर्ड बनाया।
– खेलो इंडिया में 1500 मीटर दौड़ में सिल्वर के साथ दूसरा रिकॉर्ड 4:22.99 बनाया।
– दिसम्बर 2019 में 13वें साउथ एशियन गेम्स नेपाल 1500 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल।
-राष्ट्रीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता पंजाब दिसम्बर 2019में 800 मीटर दौड़ दो मिनट 9 सेकेंड में पूरा कर गोल्ड – 1500 मीटर रेस 4 मिनट 26.85 सेकंड में पूरा कर केरल की ए मैरीमैन्युल का 4 मिनट 42.47 सेकंड का रिकॉर्ड किया ध्वस्त, र्स्वण पदक।
– 3000 मीटर दौड़ में कांस्य पदक।
-आंध्रप्रदेश में आयोजित 35वाँ जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 में 1500 मीटर दौड़(4:17.19)नेशनल रिकार्ड बनाया व 3000 मीटर दौड़ में गोल्ड जीता।
– 64वां राष्ट्रीय स्कूल गेम्स नाडियाड गुजरात 2018-19में रजत
[…] इसे भी पढ़ें…MIRZAPUR : चंदा के कदम चांद पर, नेशनल सीनियर ए… […]