मंत्री आशीष पटेल ने लगाया जनता दरबार, समस्याओं का कराया निस्तारण
अपना दल (एस) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार में प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप मंत्री आशीष पटेल पहुंचे मिर्जापुर
मंत्री आशीष पटेल ने लगाया जनता दरबार, समस्याओं का कराया निस्तारण
Related Posts
मीरजापुर, 20 मार्च (सच्ची बातें)। अपना दल (एस) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप मंत्री आशीष पटेल ने सोमवार को जनपद के सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनपद के विभिन्न हिस्सों से आये हुए लोगों से मुलाक़ात की। उनकी समस्याओं को सुना।
संबंधित अधिकारियों से बात कर लोगों की समस्याओं को तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया। जनसंवाद के दौरान जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर पटेल, राष्ट्रीय सचिव विनोद गंगवार, राष्ट्रीय सचिव मुन्नार प्रजापति, मड़ियाहूं विधायक डॉक्टर आरके पटेल, प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मंच पुष्कर चौधरी, किसान मंच प्रदेश अध्यक्ष वंश बहादुर पटेल, प्रदेश सचिव अनुसूचित ज्ञानचंद कनौजिया, प्रदेश सचिव आनंद सिंह पटेल, प्रदेश महासचिव आईटी मंच दुर्गेश पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच रामवृक्ष बिंद, जिला मीडिया प्रभारी शंकर चौहान, युवा मंच जिलाध्यक्ष उदय पटेल, जिलाध्यक्ष आईटी मंच हेमंत बिंद, जिला अध्यक्ष व्यापार मंच अशोक पटेल, जिला उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, एडवोकेट संतोष विश्वकर्मा, शशीकांत पटेल, नसीम कुरैशी, सुरेश पाल, आमिर खान आदि उपस्थित थे।