पॉलिटेक्निक कॉलेज सिवान में उद्योग विभाग के अधिकारी ने दी जानकारी
सिवान, बिहार (सच्ची बातें)। पॉलीटेक्निक कॉलेज सिवान में बुधवार 27 सितंबर को पटना से उद्योग विभाग के अधिकारी पहुंचे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
पटना से आए उद्योग विभाग के अधिकारी अजित तिवारी ने बताया कि बिहार में स्टार्ट-अप के लिए सरकार दस लाख रुपये तक का लोन दे रही है। इसमें 50 फीसद अनुदान भी है। इ्च्छुक युवा बिहार सरकार की वेबसाइट Start-Up.Bihar.Gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के सेमिनार हाल में प्रिंसिपल डॉ. प्रवीण पचौरी, उद्योग विभाग पटना के अधिकारी अजित तिवारी, जिला उद्योग केंद्र सिवान की सलाहकार सुश्री लवली सिंह, जिला उद्योग केंद्र सिवान के मुख्य प्रबंधक डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने दीप जलाकर किया।
मंच का संचालन इलेक्ट्रिकल ब्रांच के प्रोफेसर विक्की कुमार बैठा ने किया। कार्यक्रम में कॉलेज के नए प्रिंसिपल डॉ. प्रवीण पचौरी ने अतिथियों को बुके, गुलदस्ता और अंगवस्त्रम् दे कर सम्मानित किय।
सुश्री लवली सिंह ने बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी 2022 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मौके पर इलेक्ट्रिकल ब्रांच के प्रोफेसर प्रणव कुमार निराला, कॉलेज प्रोग्रामर पुरुषोत्तम कुमार, कॉलेज डाटा एंट्री ऑपरेटर आनंद कुमार मिश्रा, कार्यालय परिचारी योगेंद्र यादव, नेजामुदिन मंसूरी, जनक देव यादव, चंद्रशेखर यादव, अशोक कुमार पासवान, अप्रेन्टिक्स विनय कुमार यादव, पियूष कुमार सिंह, संजय उरांव सहित कॉलेज के विद्यार्थी थे।