September 16, 2024 |

- Advertisement -

मिर्जापुर में अधिकारियों से हार गए नेता

Sachchi Baten

लोक सेवक एकादश ने जनप्रतिनिधि एकादश को आसानी से दी मात

-चुनार प्रीमियर लीग में मैत्री मैच के दौरान उमड़ी दर्शकों की भारी भीड़

चुनार, मिर्जापुर (सच्ची बातें)। मिनी स्टेडियम मेड़िया के खेल मैदान पर स्वर्गीय सरोज सिंह (पूर्व मेयर) की स्मृति में चुनार प्रीमीयर लीग के दूसरे दिन रविवार को क्रिकेट के दो मुकाबले खेले गए।

मैत्री मैच लोकसेवक इलेवन और जन प्रतिनिधि इलेवन के बीच खेला गया। लोक सेवक इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धरित 15 ओवर में 202 रन बनाए।

 

बल्लेबाजी करते हुए लोकसेवक एकादश की तरफ से शरद चौधरी ने शानदार 104 रनों की शतकीय पारी खेली । बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा एवं उपजिलाधिकारी मड़िहान ने आकर्षक पारी खेली। शरद चौधरी के असाधारण प्रदर्शन से लोक सेवक एकादश ने विशाल स्कोर खड़ा किया।

203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए, जनप्रतिनिधि एकादश की शुरुआत अच्छी रही। पहले ओवर में 28 रन बनने के बाद मजबूत शुरुआत मिली। अच्छी शुरुआत के बाद भी पूरी टीम 112 रनों पर आल आउट हो गई।

बल्लेबाजी करते हुए किशन ने 41 रन बनाए। इसके अलावा चुनार विधायक अनुराग सिंह, मड़िहान विधायक रमा शंकर सिंह पटेल, विधान परिषद सदस्य श्यामनारायण सिंह उर्प विनीत, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, ब्लॉक प्रमुख आनंद सिंह बंटू एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी विशेष प्रदर्शन नहीं कर पाए।

गेंदबाजी करते हुए अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने 3 विकेट प्राप्त किए। मुकाबले को 90 रनों से लोकसेवक इलेवन ने अपने नाम किया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शतकवीर उप जिलाधिकारी शरद चौधरी को दिया गया। एक अन्य मुकाबले में रेहान स्पोर्टिंग क्लब भदोही ने विंध्य क्रिकेट क्लब मीरजापुर को 7 विकेट से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया।

पहले बैटिंग करते हुए मीरजापुर की टीम 16 वें ओवर में 84 रनों पर आल आउट हो गई। जबाब में भदोही ने 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भदोही के अनुज सिंह को शानदार बैटिंग के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अंपायर पवन कुमार यादव और विभोर दुबे ने शानदार अंपायरिंग की। स्कोरर प्रीतेश सोनकर और अंकित पांडेय रहे। आंखों देखा हाल गौतम सिंह ने सुनाया।


Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.