देवानंद सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता जमालपुर
दस ओवर के मैच में सेमरा ने 202, चकिया ने 160 तथा राबर्ट्सगंज की टीम ने बनाए 158 रन
जमालपुर/मिर्जापुर (सच्ची बातें)। श्रीमती देवकली इंटर कॉलेज जमालपुर के मैदान पर गुरुवार 11 दिसंबर को कुछ ज्यादा ही गर्मी थी। वैसे दिन में कड़ी धूप तो थी ही, यहां चौकों-छक्कों की बरसात ने माहौल में गर्मी और घोल दी। तीन मैच हुए, तीनों हाई स्कोरिंग। दस ओवर के मैच में सेमरा ने 202, चकिया ने 160 तथा राबर्ट्सगंज की टीम ने 158 रन बनाए। इसमें एक खिलाड़ी ने आतिशी शतक (129) भी जड़ा।
करीब 20 वर्ष से नव वर्ष के उपलक्ष्य में जमालपुर में स्व. देवानंद स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता हर साल होती है। इस साल आयोजन के छठें दिन गुरुवार को श्रीमती देवकली इण्टरमीडिएट कॉलेज जमालपुर के प्रांगण में पहला मैच राबर्ट्सगंज क्रिकेट क्लब व खेमईबरी की टीम के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए राबर्ट्सगंज की टीम ने 158 रन बनाए। इसमें राजकमल ने सर्वाधिक 70 रन बनाए। जवाब में खेमईबरी की टीम ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
दूसरा मैच सेमरां बनाम चकिया के बीच खेला गया। सेमरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में कुल 202 ठोंक डाले। सेमरा के बल्लेबाज बाबू सिंह कुशवाहा के तूफान में चकिया के बल्लेबाजों की एक नहीं चली। बाबू कुशवाहा ने 29 गेदों पर चार चौके तथा 15 गगनचुंबी छक्कों के साथ 129 रनों की दर्शनीय पारी खेली। नितिन सिंह ने 42, शामू सिंह 34 तथा उमाशंकर ने 29 रनों का योगदान किया। जबाब में चकिया की 160 रनों पर आल आउट हो गई। नफीस ने 54 रन, दिनेश कुमार ने 36 रन तथा शाहिद ने 20 रनों का योगदान किया।
विजई टीम के शतकवीर बल्लेबाज बाबू कुशवाहा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राकेश पटेल ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान क्रिकेट मैच देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जुटी रही। प्रत्येक चौका-छक्का पर खिलाड़ियों का ताली बजाकर दर्शक उत्साह वर्धन करते रहें । निर्णायक आकाश दूबे व अंकित गुप्ता रहे। मैच का आखों देखा हाल कमेंट्रेटर कर्षण सिंह ने सुनाया। आकाश व नितिन तिवारी ने स्कोरर की भूमिका निभाई। आयोजक बाबू कुशवाहा, मनीष कुशवाहा, तुषार पाल, आकाश दूबे, रणजीत सिंह, सुजीत सिंह, मनीष मौर्य, अशोक कुमार, विकास पाल, बृजेश यादव, पंकज सिंह, रामजनम कुशवाहा, जंग बहादुर मौर्य, प्रत्यूष मौर्य, सुभाष पाल, अभिषेक तिवारी, राकेश पटेल सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।