BREAKING NEWS

वाराणसी में हेमंत पटेल हत्याकांड में न्याय मिलने तक सरदार सैनिकों को चैन नहीं

योग प्रशिक्षक तैयार करने के संकल्प के साथ विशेष कक्षा का शुभारंभ

पहली पाठशाला हमें गढ़ती है -अनुष्का

'लाइन हाजिर' का लॉलीपॉप, 'एसआईटी' का सियासी शरबत

कश्मीर बदला है पर फिर दिल्ली से बिगड़ा है!

Advertisment

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9471500080 पर है।

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9471500080 पर है।

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9471500080 पर है।

शांतिकुंज हरिद्वार : अखंड ज्योति रथ का मुसाबनी में श्री जगन्नाथ महिला समिति ने किया भव्य स्वागत

Sachchi Baten Thu, Apr 10, 2025

किरण सिंह, घाटशिला East Singhbhum (झारखंड)। देवभूमि हरिद्वार से अखंड ज्योति रथ का मुसाबनी पहुंचने पर सनातन समाज के लोगों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है। श्री जगन्नाथ महिला समिति की अध्यक्ष प्रतिभा साव के नेतृत्व में दिव्य अखंड ज्योति रथ का जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट परिसर में पूजा अर्चना कर स्वागत किया गया।

इस मौके पर श्री जगन्नाथ महिला समिति द्वारा अखंड ज्योति रथ के साथ चलने वाले सभी पंडित, पुरोहित, स्थानीय इस समय दान करने वाले कार्यकर्ता एवं अखंड ज्योति रथ के कर्मियों को ट्रस्ट भवन में सामूहिक भोजन कराया गया। गुरु माता भगवती जन्म शताब्दी के अवसर पर अखंड ज्योति रथ का पूरे देश में भ्रमण हो रहा है। इसी क्रम में हरिद्वार से आये रथ का मुसाबनी में लगातार दो दिनों से नगर भ्रमण हो रहा है। जगह-जगह लोग अखंड ज्योति रथ का पूजा अर्चना का स्वागत कर रहे हैं।

शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि ने रथ के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि इसमें ज्योति कलश जो जल रहा है, उसमें आध्यात्मिक शक्ति है। यह पवित्र भाव से कन्याओं के द्वारा गायत्री मंत्र की साधना से ज्योति जल रही है। उन्होंने कहा कि अखंड ज्योति रथ का भ्रमण 2026 तक देश के विभिन्न गांव में होगा। अखंड ज्योति रथ का सुरदा,मेड़िया, मुसाबनी नंबर 1, बसंती मंदिर, रांगामटिया, बी टाइप, गोड़पाड़ा, लोको लाइन, बादिया रोड, मुसाबनी बाजार, एटीएफ, सी लाइन, राम मंदिर, शीतला मन्दिर सहित डुमरिया में भव्य स्वागत किया गया।

ट्रस्ट भवन में अखंड ज्योति के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए और पूजा-अर्चना की। अखंड ज्योति रथ यात्रा के माध्यम से श्रद्धालु आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं और यह यात्रा पूरे झारखंड में धार्मिक एकता एवं समरसता का संदेश दे रही है। इस मौके पर गायत्री मंदिर के पंडित रामाशीष परिव्राजक, उषा देवी, सीमा देवी, महिला समिति की अध्यक्ष प्रतिभा साव, आशा कुमार,आरती दास, किरण सिंह, ममता पटनायक, बीना खान, संगीता मंडल आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन

जरूरी खबरें