देवानंद स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता जमालपुर
ठंड के मौसम में चौकों-चक्कों का शोर
जमालपुर, मिर्जापुर (सच्ची बातें)। स्व. देवानंद स्मृति कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन पहला मैच जमालपुर बनाम भलवा के बीच खेला गया। इसमें जमालपुर की टीम ने विजय दर्ज की। दूसरा मैच हनुमानपुर बनाम घोरावल के बीच खेला गया। इसमें हनुमानपुर की टीम विजयी रही। एक और मैच जमालपुर बनाम हनुमानपुर के बीच खेला गया। इसमें अभय ने शतक ठोंक कर हनुमानपुर की अपनी टीम को जिताया।
करीब 20 वर्ष से श्रीमती देवकली इण्टरमीडिएट कॉलेज जमालपुर के ग्राउंड में देवानंद सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। 10 दिसंबर को पहला मैच जमालपुर बनाम भलवा नरायनपुर के बीच खेला गया। भलवा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में मात्र 56 रन बनाए। जबाब में जमालपुर ने मात्र चार ओवर में मैच जीत लिया।
जमालपुर की ओर से शिवम ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने चार विकेट लिए। दूसरा मैच हनुमान पुर बनाम घोरावल के बीच खेला गया। घोरावल की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 70 रन बनाए गए। जबाब में हनुमानपुर की ओर से रणजीत सिंह, अभय सिंह, केपी सिंह, प्रशान्त की बेहतरीन पारी की बदौलत हनुमानपुर ने मैच जीत लिया।
पुनः दुसरे चक्र के लिए जमालपुर बनाम हनुमानपुर के बीच आठ ओवर का मैच खेला गया।हनुमानपुर की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए। इसमें सर्वाधिक 106 रन अभय के बल्ले से निकले। वह पारी के अंत तक क्रीज पर डटे रहे। प्रशान्त ने अर्धशतक (51रन) लगाया।
जबाब में जमालपुर की टीम 74 रन पर ही सिमट गई। जमालपुर की ओर से शिवम 25, असलम 14, जावेद 11, शाहिद ने 24 रनों का योगदान दिया। शतक बनाने वाले अभय को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार के रूप में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रणजीत सिंह ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।
इस दौरान क्रिकेट मैच देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जुटी रही। प्रत्येक चौका और छक्का पर खिलाड़ियों का ताली बजाकर दर्शक उत्साह वर्धन करते रहे। आयोजक बाबू सिंह कुशवाहा, सह आयोजक कुंवर अक्षय आकाश दूबे, निर्णायक अंकित गुप्ता ,अभिनव तिवारी रहे। मैच का आखों देखा हाल कमेंट्रेटर कर्षण सिंह, आकाश कुशवाहा ने सुनाया। आकाश व नितिन तिवारी ने स्कोरर की भूमिका निभाई। मनीष कुशवाहा, तुषार पाल, आकाश दूबे, रणजीत सिंह, सुजीत सिंह, मनीष मौर्य, अशोक कुमार, विकास पाल, बृजेश यादव, पंकज सिंह, रामजनम कुशवाहा, सुरेन्द्र सिंह, जंग बहादुर मौर्य, प्रत्यूष मौर्य, सुभाष पाल, अभिषेक तिवारी, राकेश यादव सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।