मिर्जापुर में मुख्य समारोह भरुहना स्थित सरदार पटेल चौराहे पर आयोजित किया गया
-अपना दल एस के जिला कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने सरदार को किया नमन
-कैलहट के राजदीप महाविद्यालय में मनाई गई सरदार की जयंती
– बनारस के सरदार पटेल स्मारक अतिथि निवास में नमन किया गया सरदार को
मिर्जापुर (सच्ची बातें)। 31 अक्टूबर को जयंती के अवसर पर भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल को पूरे देश ने नमन किया। मिर्जापुर में मुख्य समाराेह भरुहना स्थित सरदार पटेल चौराहा पर आयोजित किया गया। अपना दल (एस) ने मिर्जापुर स्थित सांसद जनसंपर्क कार्यालय में सरदार की जयंती मनाई गई।
इसमें अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सरदार के चित्र पर माल्यार्पण करके उनको नमन किया। चुनार विधानसभा में स्थित जलालपुर माफी गांव में भी अपना दल एस ने सरदार की जयंती मनाई।
अनुप्रिया पटेल ने भरुहना चौराहा स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा स्थल पर अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा तथा सरदार पटेल विचार मंच के तत्वावधान में आयोजित भव्य पुष्प अर्चन कार्यक्रम में शामिल हुईं तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किया।
सासंद जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अपना दल एस के जिलाध्यक्ष इं. रामलौटन बिंद ने की। इस दौरान प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, प्रदेश सचिव अनुसूचित मंच ज्ञानचंद कनौजिया, वरिष्ठ नेता गोवर्धन पटेल, युवा मंच अध्यक्ष उदय पटेल, जिला अध्यक्ष व्यापार मंच अशोक पटेल, जिलाध्यक्ष चिकित्सा मंच डॉ. प्रशांत सिंह, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, जोन अध्यक्ष रतन जायसवाल, जोन अध्यक्ष अखिलेश बिंद, जोन अध्यक्ष राजेश मौर्य, जोन अध्यक्ष रामविलास पटेल, श्रीमती नमिता केसरवानी, श्रीमती अर्चना अग्रहरि, श्रीमती पिंकी सिंह, श्रीमती राधिका बेलदार, कुमारी नीलम सिंह पटेल, नसीम कुरैशी, हर्षित सिंह पटेल, एडवोकेट संतोष कुमार विश्वकर्मा, जयशंकर पटेल, विकास मौर्य, प्रशांत शुक्ला, बैजनाथ पटेल, राम सकल, जयसिंह, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान आदि उपस्थित थे।
भरुहना स्थित सरदार पटेल चौराहा पर आयोजित कार्यक्रम में मड़िहान के विधायक पूर्व मंत्री रमाशंकर पटेल, छानबे विधायक रिंकी कोल, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लालबहादुर सिंह, हरिशंकर सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह, मेजर कृपाशंकर सिंह, सूर्यभान सिंह, राजेंद्र सिंह शास्त्री, बजरंगी सिंह कुशवाहा, सुरेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुबास सिंह, अमित सिंह, मोती सिंह सहित भारी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे।
कैलहट स्थित राजदीप महाविद्यालय में भी धूमधाम से सरदार की जयंती मनाई गई। महाविद्यालय के प्रबंधक इं. राजबहादुर सिंह ने सरदार के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। इतिहास विभाग के प्रवक्ता डॉ. इमरान खान ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
स्वागत भाषण व धन्यवाद ज्ञापन बीएड विभाग के प्रवक्ता डॉ. प्रशांत कुमार सिंह ने किया। शारीरिक शिक्षा के प्रवक्ता अखंड प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को सरदार के बताए रास्ते पर चलने की सीख दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. चंचला देवी व विनोद सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. चंद्रशेखर सिंह, डॉ. रंजना श्रीवास्तव, डॉ. अंजनी श्रीवास्तव, डॉ. रीति सिन्हा, अर्चना सिंह, डॉ. सुधा रानी सिंह, नीरज, प्रिया सिंह, मीनाक्षी पटेल समेत काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
अपना दल एस के तत्वावधान में जलालपुर माफी में आयोजित सरदार जयंती कार्यक्रम में सरदार की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता गोवर्धन सिंह, पप्पू सिंह पटेल, विधानसभा अध्यक्ष धनंजय सिंह पटेल, नरायनपुर जोन अध्यक्ष कमलेश सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। माल्यार्पण के बाद मिष्ठान्न का भी वितरण किया गया।
इधर बनारस स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मारक अतिथि निवास तेलियाबाग में धूमधाम से सरदार पटेल की जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष रमेश सिंह तथा संचालन नवल किशोर सिंह ने किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में चुनार के विधायक अनुराग सिंह उपस्थित थे। परिसर में स्थित सरदार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को आना था, लेकिन अचानक कैबिनेट की बैठक आहूत कर लिए जाने के कारण वह नहीं आ सके।