October 12, 2024 |

- Advertisement -

IIRF RANKING आइआइआरएफ रैंकिंग में जेएनयू पहले, बीएचयू दूसरे स्थान पर

Sachchi Baten

प्लेसमेंट परफॉर्मेंस में बीएचयू ने जेएनयू को दो अंक आगे बढ़कर डिफीट दी

VARANASI, वाराणसी (सच्ची बातें)। IIRF आइआइआरएफ रैंकिंग में इस बार बीएचयू BHUऔर जेएनयू JNU के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। प्लेसमेंट परफॉर्मेंस में बीएचयू ने जेएनयू को दो अंक आगे बढ़कर डिफीट दी है। एजुकेशन, रिसर्च और इनोवेशन में अपनी श्रेष्ठता एक बार फिर साबित करते हुए काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने राष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग में सेकंड नंबर हासिल किया है।

भारतीय संस्थागत रैंकिंग ढांचा (आईआईआरएफ) नामक दिल्ली आधारित निजी रैंकिंग संस्था ने शिक्षण, अनुसंधान गुणवत्ता, उत्पादकता, प्लेसमेंट, उद्योग से जुड़ाव, प्रतिष्ठा व छवि समेत अनेक मापदंडों को आधार बनाते हुए देश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी की है।

केंद्रीय विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में बीएचयू को 1000 में से 982.95 अंक मिले हैं, जिसके आधार पर विश्वविद्यालय को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। पहले स्थान पर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) (983.12) है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू AMU) को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

किस पैरामीटर में कितने नंबर

कई पैरामीटर के आधार पर जारी की गई रैंकिंग में बीएचयू और जेएनयू में कड़ा मुकाबला दिखा। प्लेसमेंट परफॉर्मेंस में बीएचयू इस बार जेएनयू से दो अंक आगे रहा। जेएनयू को संस्था ने जहां 236.5 अंक दिए हैं, वहीं बीएचयू को 238.5 अंक मिले हैं।

शिक्षण-अधिगम संसाधन और बाल मनोविज्ञान में जेएनयू को 217.1 तो बीएचयू को 216.1 अंक, शोध (वाल्यूम, इन्कम एंड रेपुटेशन) में जेएनयू को 198.8 तो बीएचयू को 198.5 अंक मिले हैं।

इसी तरह इंडस्ट्री आय और इंटीग्रेशन में जेएनयू ने 157.3 तो बीएचयू ने 156.3, प्लेसमेंट इंडस्ट्री एंड सपोर्ट में जेएनयू को 74, बीएचयू को 73.6, भविष्य निर्माण में जेएनयू को 60.7, बीएचयू को 60.6 अंक मिले हैं। वाह्य छवि और अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण में बीएचयू जेएनएयू से आगे है। जेएनयू को जहां 38.8 अंक तो वहीं बीएचयू को 39.3 अंक मिले हैं।


Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.