September 16, 2024 |

- Advertisement -

दो हजार के नोटों को लेकर संशय खत्म, यदि आपके पास हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें…..

Sachchi Baten

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का बड़ा एलान, वापस होंगे दो हजार के नोट

23 मई से एक बार में दस नोट बदल सकेंगे, 30 सितंबर 2023 है बदलने की आखिरी तारीख

नई दिल्ली (सच्ची बातें)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआइ) ने 2000 रुपये के नोटों को लेकर बड़ा एलान किया है। शुक्रवार शाम को इन नोटों को चलन से बाहर करने का चौंकाने वाला निर्णय लिया। हालांकि ये 30 सितंबर 2023 तक वैध मुद्रा बना रहेगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें। आरबीआइ ने बताया कि 30 सितंबर तक ये नोट वैध मुद्रा (सर्कुलेशन) में बने रहेंगे। यानि कि जिनके पास इस समय 2000 रुपये के नोट्स हैं, उन्हें बैंक से बदलना होगा।

आरबीआइ ने कहा कि 23 मई 2023 से एक बार में 20 हजार रुपये तक के 2 हजार रुपये के नोट बदल या जमा कर सकते हैं। इसके लिए बैंकों को स्पेशल विंडो खोलना होगा। इसके अलावा आरबीआइ नोट बदलने और जमा करने के लिए 19 शाखा खोलेगी। आरबीआइ ने प्रेस रिलीज में बताया कि 2018-19 में ही दो हजार रुपये के नोट को छापना  बंद कर दिया गया था।

2000 हजार के नोट कब लाए गए थे
2016 नवंबर में नोटबंदी में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर 2000 हजार रुपये के नोट को लाया गया था। नोटबंदी की घोषणा करने के दौरान सरकार ने कहा था कि ये कदम भ्रष्टाचार खत्म करने और छप रहे जाली नोटों पर लगाम लगाने के लिए लिया गया है। इस पर विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि ये निर्णय सरकार ने बिना सोचे समझे लिया है।

सर्कुलेशन में 10.8 फीसदी 2000 रुपये को नोट हैं मौजूद

आरबीआइ ने जानकारी दी है कि 89 फीसदी 2000 रुपये के करेंसी नोट्स मार्च 2017 के पहले जारी किए गए थे। जिसका लाइफ-स्पैन 4 से 5 वर्षों का होता है। 31 मार्च 2018 को कुल  6.73 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में थे, जो 31 मार्च 2023 को घटकर केवल 3.62 लाख करोड़ रुपये के वैल्यू का रह गया है। जो पीक वैल्यू का केवल 37.3 फीसदी है और सर्कुलेशन में मौजूद कुल 2000 रुपये के नोट का केवल 10.8 फीसदी है।आरबीआइ का कहना है कि दूसरे डिनॉमिनेशन वाले बैंक नोट्स करेंसी जरूरतों को पूरा करने का लिए काफी हैं।

क्या करें

1. जिनके पास भी 2000 रुपये के बैंक नोट हैं वे बैंक खाते में इन नोटों को डिपॉजिट कर सकते हैं या फिर दूसरे नोटों के जरिए इसे बैंक शाखा में जाकर बदल सकते हैं।

2. बैंकों में 2000 रुपये के नोट बदलने को लेकर कोई बंदिशें नहीं होंगी।

3. 23 मई 2023 से 20000 रुपये की लिमिट तक 2000 रुपये का नोट बदला जा सकेगा।

4. जिनके पास भी 2000 रुपये के बैंक नोट हैं वे 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये को नोट बदल सकते हैं। आरबीआइ ने अलग से इस बारे में बैंकों को गाइडलाइंस जारी कर दिया है।

5. 23 मई 2023 से आरबीआइ के 19 रिजनल ऑफिसेज  में 20000 रुपये की लिमिट तक 2000 रुपये के बदले जा सकेंगे।

6. आरबीआइ ने बैंकों को 2000 रुपये के नोट तत्काल रूप से नहीं जारी करने को कहा है।

7. आरबीआइ ने आम लोगों अपील की है कि वे 30 सितंबर 2023 तक समय निकाल 2000 रुपये के नोट को एक्सचेंज कर लें या फिर उसे बैंक में डिपॉजिट कर लें।


Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.