September 16, 2024 |

- Advertisement -

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर अहम ट्रेनों का ठहराव नहीं तो हो सकता है लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार

Sachchi Baten

रेल यात्री समिति ने दी चेतावनी, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व सांसद अनुप्रिया पटेल का ध्यान आकृष्ट कराया

-स्टेशन के विकास के लिए कराए गए कार्यों के प्रति श्रीमती पटेल के प्रति जताया आभार भी

मिर्जापुर (सच्ची बातें)। उत्तर मध्य रेलवे जोन प्रयागराज के अंतर्गत आने वाले मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर गिनी-चुनी ट्रेनों का ठहराव है। महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की मांग अरसे से की जा रही है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

रेल यात्री समिति ने पाटलिपुत्र सुपर फास्ट एक्सप्रेस, बरौनी-अहमदाबाद सुपर फास्ट एक्सप्रेस, अजमेर-सियालदह सुपर फास्ट एक्सप्रेस व अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और स्थानीय सांसद व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल से की है। मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि ज्यादा राजस्व वसूली वाला रेलवे स्टेशन होने के बाद भी कालीन व्यवसाई, उद्योगपति, पीतल व्यवसाई व दैनिक सफर करने वाले यात्री अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इन सभी ट्रेनों का ठहराव नहीं हुआ तो स्थानीय नागरिकों ने रेल यात्री समिति के बैनर तले आंदोलन करने व मतदान बहिष्कार तक किया जा सकता है।

कुछ माह पहले भी रेल यात्री समिति का प्रतिनिधिमंडल संयोजक विवेक कुमार सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती पटेल से भरूहना स्थित सांसद जनसंपर्पक कार्यालय में मिलकर ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी। समिति का कहना है कि अनुप्रिया पटेल ने उनकी मांगों को गम्भीरता से नहीं लिया।  अनसुना कर दिया।

इससे रेल यात्री समिति के सदस्य आक्रोशित हैं। अब आर-पार की लड़ाई का मन बना चुके हैं। प्रतिनिधिमंडल में डॉ. मनोज कुमार सिंह, शीतला श्रीवास्तव, शशिकला पाण्डेय, राजकुमारी जायसवाल, लालबहादुर, जाहिद अली, देवेन्द्र यादव, रविशंकर यादव, सिद्धार्थ कुशवाहा, शैलेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।

बताते चलें कि इस स्टेशन पर पहले जनता एक्सप्रेस, लालकिला एक्सप्रेस, आनंद विहार एक्सप्रेस का ठहराव होता था। इन ट्रेनों का अब परिचालन बंद कर दिया गया है। कोरोना काल में भी कुछ ट्रेनें बंद कर दी गईं। हावड़ा-दिल्ली मुख्य लाइन और हावड़ा-प्रयागराज-मुंबई लाइन पर स्थित मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, भदोही, जौनपुर व मध्यप्रदेश के समीपवर्ती जिले के लोग यात्रा करते हैं।

मिर्जापुर में पीतल व कालीन उद्योग, भदोही में कालीन उद्योग व सोनभद्र में कल कारखाने व छोटे बड़े उद्योग धंधे होने के कारण इस स्टेशन पर यात्रियों का ज्यादा आवागमन होता हैं। मिर्जापुर स्टेशन पर इन ट्रेनों का ठहराव होने लगे तो रेलवे को राजस्व में कई गुना इजाफा होने लगेगा।

समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि इस स्टेशन पर अभी हाल ही में सांसद अनुप्रिया पटेल के प्रयास से दक्षिणी प्रवेश द्वार, यात्री टिकट काउंटर, स्वचालित सीढ़ी, पैदल उपरिगामी सेतु, पार्क सुंदरीकरण सहित यात्री हित में कई कार्य करोड़ों की लागत से कराए गए हैं। चार नंबर प्लेटफार्म भी बनकर तैयार हैं। कुछ कार्य अवशेष है। इसके लिए सांसद का आभार। रेल यात्री समिति ने पाटलिपुत्र सुपर फास्ट एक्सप्रेस 12141/ 12142 , अजमेर-सियालदह सुपर फास्ट एक्सप्रेस 12987/12988, बरौनी-अहमदाबाद सुपर फास्ट एक्सप्रेस 19483/ 19484 एवं अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 12489/12490 ट्रेन का शीघ्र ठहराव कराने की मांग की है।


Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.