ख़रीफ़ की फ़सल उतारने व रबी की बुवाई हेतु 10 दिन के अंतराल पर बारी-बारी दो बार नहरों का होगा संचालन
चुनार, मिर्जापुर (सच्ची बातें)। बुधवार 20 सितंबर को किसान कल्याण समिति की मासिक बैठक समिति अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शास्त्री के अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे से अतरौली डाक बंगले पर संपन्न हुई। इसमें संचालन कर रहे महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल ने अवगत कराया कि वर्तमान में आज जरगो जलाशय का लेबल 297:01 फ़ीट है, जिसके अनुसार जरगो जलाशय में लगभग 25 दिन का पानी सिंचाई के लिए उपलब्ध है।
किसान कल्याण समिति जरगो कमाण्ड के पदाधिकारियों व सैकड़ों किसानों ने लंबे विचार-विमर्श के पश्चात सर्वसम्मति निर्णय लिया कि जरगो प्रणाली की नहरों को यदि अब बरसात नहीं होती है तो 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक के लिए चलाया जाएगा। इसके बाद 12 दिन के लिए नहरे बंद की जाएंगी। परंतु यदि इस बीच मे बरसात हो जाताी है तो यथास्थिति के सापेक्ष समिति को निर्णय लेने हेतु अधिकृत किया गया।
साथ ही यह भी निर्णय हुआ कि दूसरी सिंचाई हेतु 20 अक्टूबर 23 को किसानों की वार्षिक आम सभा की जलाशय डाक बंगले पर होने वाली बैठक में निर्णय किया जायेगा।
बैठक में उपस्थित कार्यवाहक अध्यक्ष बजरंगी कुशवाहा ने धैर्यपूर्वक किसानों से समिति के निर्णय के साथ सहयोग करने की अपील करते हुए पूर्व की भांति आगे भी प्रकृति के सहयोग की बात का आश्वासन दिया और अंत में अध्यक्षता कर रहे समिति अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री ने ख़रीफ़ की खड़ी फसलों को सौ प्रतिशत उतारने तथा सम्पूर्ण कमाण्ड में रबी की खेती कराए जाने का आश्वासन देते हुए बैठक के समापन की घोषणा की।
बैठक में प्रमुख रूप से राम आसरे सिंह, संकठा सिंह, सरदार अजीत सिंह, रामचंद्र सिंह, त्रिभुवन सिंह, जटाशंकर पांडेय, प्यारे लाल मौर्या, संदीप सिंह, अरुण सिंह, चिरंजीव सिह, संतोष मौर्या, तपेश सिंह, गुलाब सिंह, महाल सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।