जमालपुर ब्लॉक परिसर में साथी प्रधानों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
जमालपुर, मिर्जापुर (सच्ची बातें)। ग्राम प्रधान हों तो गोरखी के वीरेंद्र प्रताप सिंह जैसे। उन्होंने अपनी पंचायत में जमकर विकास कार्य कराए। उनके आकस्मिक निधन से मर्माहत साथी प्रधानों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने 29 अगस्त मंगलवार को जमालपुर ब्लॉक परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। वह निर्मल पंचायत के लिए राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के हाथों पुरस्कृत किए जा चुके थे।
बता दें कि गोरखी के प्रधान वीरेंद्र प्रताप सिंह का निधन पिछले सप्ताह सोमवार की रात अचानक निधन हो गया था। वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। एक सफल उद्यमी होने के अलावा वह छात्र जीवन में भी सामाजिक व राजनैतिक क्षेत्र में सक्रिय थे। लालबहादुर शास्त्री महाविद्यालय मुगलसराय में वह ग्रेजुएशन के दौरान छात्र संघ के भी पदाधिकारी रह चुके हैं। इसके साथ वह एक प्रखर पत्रकार भी थे। बबुरी से वह दैनिक जागरण के लिए खबरें लिखते थे।
गोरखी गांव चंदौली जिले के बबुरी से सटा हुआ है। उनके निधन के बाद घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का प्रतिदिन तांता लगा रहता है। केंद्रीय उद्योग व वाणिज्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गत 26 अगस्त को गोरखी जाकर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया था। निधन के ही दिन सूचना मिलते ही चंदौली के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव भी पहुंचे थे।
29 अगस्त को प्रधान संघ जमालपुर के तत्वावधान में ब्लॉक मुख्यालय पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इसमें उपस्थित बीडीओ मुनीश कुमार सिंह सहित तमाम प्रधानों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की। दिवंगत साथी वीरेंद्र प्रताप सिंह के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस कार्यक्रम में बीडीओ मुनीश कुमार सिंह. ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, वीरेंद्र प्रताप यादव, मुकेश सिंह, अनिल कुमार सिंह, राजेश मौर्या, प्रेम नारायण सिंह, कमलेश सिंह, काली चरण, भरत लाल विश्वकर्मा, विजय सिंह, अखिलेश सिंह, राजू, आलोक चौरसिया, आलोक द्विवेदी. बिहारी बियार आदि उपस्थित थे।