जिंदगी संगीत है…
जिंदगी संगीत है
यही मौत है,
यही मीत है।
इससे क्या गिला
क्या शिकवे
यही तो सच्ची प्रीत है। जिंदगी संगीत है…
जिंदगी सांस है
Related Posts
आस है
संघर्ष है,
हार नहीं जीत है। जिंदगी संगीत है…
जिंदगी हवा है, पानी भी
भूख है, प्यास है, लहरों की रवानी भी।
बचपन, तरुणाई और जवानी
बुढ़आपा
की कहानी है।
हर पल जियो जी भर के
यह है बेवफा भी, गई तो फिर नहीं आनी है।
——
-राजेश पटेल, 9471500080, 7909081514