देवानंद सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता जमालपुर
हसौली,परोरवा रामनगर व परशुरामपुर की टीमें जीतीं
जमालपुर, मीरजापुर (सच्ची बातें)। देवानंद सिंह स्मृति कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन शिवम की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत हसौली ने पसही को हरा दिया। शिवम ने 10 छक्के लगाए। हालांकि वह शतक से चूक गए।
मनरेगा प्रधान क्लब को मनई स्पोर्ट्स ने हराया
विगत दो दशक से नव वर्ष के उपलक्ष्य में स्व. देवानंद स्मृति कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन खिलाड़ियों की हौसलाआफजाई के लिए चुनार विधानसभा के विधायक अनुराग सिंह, जमालपुर के पूर्व प्रमुख आनंद सिंह बंटू श्रीमती देवकली इण्टरमीडिएट कॉलेज जमालपुर के प्रांगण में पहुंचे थे।
इनके सामने पहला मैच पसही बनाम हसौली के बीच खेला गया। पसही की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में 129 रन बनाए। जबाब में हसौली की टीम ने दो गेद ंशेष रहते मैच जीत लिया।
देवानंद स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिताः उद्घाटन मैच में चमके अभिषेक
हसौली की ओर से शिवम दूबे ने 10 छक्के की मदद से सर्वाधिक 88 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैच जिता दिया। शिवम को ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरा मैच परशुरामपुर बनाम खिरौड़ी के बीच 6 ओवर का खेला गया। परशुरामपुर की टीम टास जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण की जिम्मेदारी सम्भाली। खिरौड़ी की टीम ने 58 रन बनाए। जबाब में परशुरामपुर के मिथिलेश के 38 रनों का योगदान देकर मैच जीत लिया।
तीसरा मैच औरैया बनाम परोरवा रामनगर के बीच खेला गया। इसमें परोरवा रामनगर की टीम विजई रही। रामनगर की ओर से अंकित ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सब इंस्पेक्टर राकेश त्रिपाठी ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।
इस दौरान क्रिकेट मैच देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जुटी रही। आयोजक बाबू सिंह कुशवाहा, सह आयोजक कुंवर अक्षय आकाश दूबे, निर्णायक अंकित गुप्ता, अभिनव तिवारी मौजूद रहे। मैच का आखों देखा हाल कमेंट्रेटर कर्षण सिंह, आकाश कुशवाहा ने सुनाया। इस दौरान आकाश व नितिन तिवारी ने स्कोरर की भूमिका निभाई। मनीष कुशवाहा, तुषार पाल, आकाश दूबे, रणजीत सिंह, सुजीत सिंह, मनीष मौर्य,अशोक कुमार, विकास पाल, बृजेश यादव, पंकज सिंह, रामजनम कुशवाहा, सुरेन्द्र सिंह, जंग बहादुर मौर्य, प्रत्यूष मौर्य, सुभाष पाल,अभिषेक तिवारी, राकेश यादव सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।