पार्टी की मासिक बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 जीतने के दिए गए टिप्स
वक्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों की भर्त्सना की
चुनार/मिर्जापुर 5 सितंबर 2023 (सच्ची बातें)। समाजवादी पार्टी चुनार विधानसभा इकाई की मासिक बैठक पांच सितंबर मंगलवार को कैलहट के पास शिवशंकरी धाम परिसर में हुई। इसमें मिर्जापुर जिला को अविलंब सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की गई। वक्ताओं ने केंद्र व प्रदेश की भाजपानीत सरकार की नीतियों की भर्त्सना की।
बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक जगदंबा सिंह उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की मौजूदा सरकार की नीतियों से जनता त्रस्त है। महंगाई बढ़ती ही चली जा रही है। बेरोजगारी चरम पर है। धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाया जा रहा है। ऐसी सरकार का सत्ता में रहना देशहित में नहीं है।
अन्य वक्ताओं ने भी सरकार की नीतियों की आलोचना की। सभी ने एक स्वर से कहा कि बारिश कम होने से जिले में सूखे के हालात हो गए हैं। धान की रोपाई प्रभावित हुई है। खरीफ की अन्य फसलें भी सूख रही हैं। बिजली आपूर्ति का हाल बहुत ही चिंताजनक है। ऐसी स्थिति में सरकार मिर्जापुर जिले को अविलंब सूखाग्रस्त जिला घोषित करे।
बैठक में संगठन को मजबूत करने पर विमर्श किया गया। लोकसभा चुनाव 2024 जीतने के लिए वरिष्ठ नेताओं ने टिप्स दिए।
बैठक में वरिष्ठ नेता रामराज सिंह पटेल, समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष चुनार विधानसभा प्रभारी जिला पंचायत सदस्य संजय यादव, सुनील सिंह पटेल, वंदना पटेल, प्रभु नारायण सिंह, रमेश सिंह स्वामी, महिपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष जमालपुर दिनेश यादव, दिलीप गुप्ता, सूर्यकांत सिंह, पंकज सिंह, रामानंद सिंह, अशोक सिंह, दयाराम यादव, रमाकांत चौबे, नखाडू यादव, हीरा सिंह, आजाद बाग, कृपा यादव, कमल बियार, मंजीत यादव, राज नारायण यादव, जियूत यादव, निरंजन राय, रामजन्म पटेल, विजय पटेल, राजाराम बियार, संतोष यादव, चंद्रगुप्त बियार, अक्षय सिंह, सुखो बियार, नरेंद्र यादव, समुद्र बियार, निजाम, राजीव सिंह, राजन पटवा, डॉ. देवेंद्र प्रसाद भारती, अमन पटेल, अश्वनी भारती, चौधरी जटाशंकर यादव, विमल गुप्ता, राजेंद्र यादव, विधानसभा से जोन प्रभारी, सेक्टरअध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष उपस्थित थे।