September 16, 2024 |

- Advertisement -

GOOD NEWS : नरायनपुर पंप कैनाल का पानी जरगो कमांड में लाने की दिशा में प्रथम प्रयास सफल

Sachchi Baten

 

कटका परशुरामपुर रेगुलेटर से रीवां माइनर के आगे नहर की सफाई शुरू

भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) का प्रयास रंग लाया

जमालपुर, मिर्जापुर (सच्ची बातें)। नरायनपुर पंप कैनाल NPC से जरगो कमांड को पानी देने के लिए किए जा रहे प्रयासों को शनिवार 5 जुलाई को पंख लग गए। किसानों को उम्मीद हो गई कि जरगो तथा अहरौरा कमांड को नरायनपुर पंप कैनाल से सिंचित करने की उनकी पुरानी मांग सफल होगी। इस दिशा में आंशिक ही सही, सफलता मिली है।


शनिवार को कटका परशुराम के पास बने हुए रेगुलेटर से रीवा माईनर के आगे अदलहाट, बड़भुईली, पथरौरा व भाईपुर फीडर की तरफ पानी ले जाने के लिए नहर की सफाई का काम शुरू हो गया। किसानों का कहना है कि इस कार्य का पूरा श्रेय भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के प्रदेश मुख्य महासचिव व किसान कल्याण समिति जरगो कमांड के कार्यवाहक अध्यक्ष बजरंगी सिंह कुशवाहा को जाता है।


बजरंगी सिंह कुशवाहा ने सच्ची बातें प्रतिनिधि को बताया कि वह और उनके साथियों द्वारा सिंचाई विभाग के अधिकारीगण, उप जिलाधिकारी नवनीत सेहारा के साथ चार अगस्त शुक्रवार को अदलहाट से रीवा माइनर होते हुए कटका परशुराम तक का निरीक्षण किया गया। कटका परशुरामपुर में ही गंगा नहर में रीवां माईनर व अदलहाट की तरफ नरायनपुर पंप कैनाल का पानी नहर के द्वारा पहुंचाने के लिए रेगुलेटर लगा है।

निरीक्षण के बाद नहर की सफाई तत्काल कराने के लिए उपजिलाधिकारी जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिया। उसी आलोक में शनिवार पांच जुलाई को कुशवाहा व भाकियू लोकशक्ति के व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार उर्फ राजू के विशेष सहयोग से पोकलैंड की व्यवस्था करके जेई जरगो की मौजूदगी में सफाई का कार्य शुरू किया गया।
कुशवाहा ने आगे बताया कि, रीवां माइनर से अदलहाट, बड़भुइली तक सफाई कराने के पश्चात कटका, परशुरामपुर से पानी और बढ़ाकर साथ ही बीच के माईनरों को रेगुलेटर द्वारा बंद करके अदलहाट तक और उसके आगे सिंचाई हेतु पानी पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा । इस अवसर पर आसपास के कई किसान मौजूद थे।


Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.