यूपीएससी रिजल्ट में टॉप-फोर में चार बेटियां, इनमें दो बिहार की
कवर फोटो- साभार दैनिक भास्कर
इधर मिर्जापुर के चुनार की चंदा ने एशियन गेम्स-2023 की बाधा को किया पार
मिर्जापुर, 23 मई 2023 (सच्ची बातें)। मंगलवार 23 मई 2023 का दिन यादगार बन गया। यह दिन बेटियों के ही नाम हो गया। देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी #UPSC के रिजल्ट में टॉप फोर में बेटियां ही हैं। इनमें पहले व दूसरे स्थान पर आने वाली बेटियां बिहार की है। खेल के क्षेत्र में भी मिर्जापुर के चुनार तहसील में सोनपुर गांव की निवासी चंदा ने परचम फहराया है। उसने एशियन गेम्स-2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
इसे भी पढ़ें…इस आदिवासी महिला ने बाधाओं के जबड़े से छीन लिया सपना, पढ़िए संघर्ष की प्रेरक स्टोरी
यूपीएससी में बिहार की इशिता किशोर ने किया टॉप, बिहार की ही गरिमा दूसरे स्थान पर
इशिता किशोर ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं गरिमा लोहिया दूसरे और उमा हरीती एन को तीसरा स्थान हासिल हुआ है। इशिता ने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में स्नातक किया है।
इसे भी पढ़ें...पक्षियों के लिए फ्लैट ? चकित न हों, पढ़िए पूरा आर्टिकल…
गरिमा लोहिया भी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्र हैं। उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज से वाणिज्य में स्नातक किया है। तीसरे नंबर पर उमा हरती एन आइआइटी हैदराबाद की छात्र हैं।
यूपीएससी सीएसई 2022 परीक्षा में पहले चार पायदान पर महिलाएं रही हैं। चौथे नंबर पर स्मृति मिश्रा है, उन्होंने दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज से बीएससी किया है।
टॉप टेन की सूची
- इशिता किशोर
- गरिमा लोहिया
- उमा हरति एन
- स्मृति मिश्रा
- मयूर हजारिका
- गहना नव्या जेम्स
- वसीम अहमद भट
- अनिरुद्ध यादव
- कनिका गोयल
- राहुल श्रीवास्तव इसे भी पढ़ें...सरकारी प्राइमरी स्कूल ऐसे हों तो शिक्षा की दुकानों का बंद होना तय
चुनार की चंदा एशियन गेम्स 2023 में करेगी देश का प्रतिनिधित्व
रांची में आयोजित क्वालीफाइंड राउंड में दौड़ती चंदा 117 नंबर जर्सी में
इधर रांची में आयोजित एशियन गेम्स-2023 के लिए क्वालीफाइंग राउंड को मिर्जापुर जनपद के चुनार तहसील में सोनपुर गांव की रहने वाली केएम चंदा ने पार कर लिया है। अब वह 26वें नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप व एशियन गेम्स 2023 में देश का प्रतिनिधित्व करेगी। एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन थाईलैंड के बैंकाक में आगामी 12 से 16 जुलाई तक आयोजित होगा।
इसे भी पढ़ें...खेत में खूंटा गाड़ कर दिव्यांग ने सीखे क्रिकेट के गुर, अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गाड़ा खूंटा, जानिए कौन….
रांची में आयोजित चयन ट्रायल में 800 मीटर दौड़ को चंदा ने मात्र दो मिनट 1.79 सेकेंड में ही फतह कर लिया। हालांकि क्वालीफाइंग राउंड की इस दूरी की दौड़ के लिए दो मिनट 4.57 सेकेंड ही निर्धारित था।
इसे भी पढ़ें...IPL : मिर्जापुर जिला के भड़ेवल गांव निवासी क्रिकेटर तेजवीर सिंह का आइपीएल में चयन