प्रदेशीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के लिए विंध्याचल मंडल से 48 खिलाड़ी चयनित
-प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता के लिए विंध्याचल मंडल के खिलाड़ी 23 सितंबर को मेरठ के लिए होंगे रवाना
अदलहाट/मिर्जापुर (सच्ची बातें)। मेरठ में आगामी 24 से 27 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली प्रदेशीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के लिए विंध्याचल मंडल मिर्जापुर से 48 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इनमें से छह खिलाड़ियों को सुरक्षित रखा गया है।चयनित खिलाड़ियों में 37 मिर्जापुर व 11 खिलाड़ी सोनभद्र जिले के हैंं।
सीनियर बालक में शिवम यादव, बालिका में पूजा मौर्या, जूनियर में कनिका कुमारी व सब जूनियार बालक वर्ग में आसू को टीम का कैप्टन बनाया गया है। सीनियर वर्ग में जनपद के मिश्रीलाल इंंटर कॉलेज मवैया के शिवम यादव की पहचान अफेंस व डिफेंस में बन चुकी है। वहअपने शानदार खेल से विपक्षी टीम पर हावी रहते हैं तो वहीं जूनियर में क्षेत्र के घरवासपुर (पहाड़ी) गांव के चचेरे भाई बहन कनिका व किशन नेट अटैकर के रूप में बेहतरीन खिलाड़ियों में शामिल हैं।
देखा जाय तो क्षेत्र का घरवासपुर गांव वॉलीबाल खेल का हब बन चुका है। जहां खेतो में तैयारी करने वाले छह वॉलीबाल खिलाड़ी प्रदेश की टीम में शामिल किए गए हैं। पिछले वर्ष भी इस गांव की ज्योति का चयन नेशनल के लिए हुआ था। टीम कोच प्रवीण सिंह, संतोष यादव सोनभद्र एवं मैनेजर मंडल क्रीड़ा अधिकारी राजवन पटेल के नेतृत्व में टीम 23 सितंबर को रवाना होगी।
विंध्याचल मंडल से चयनित जिलेवार खिलाड़ियों की सूची
शिवम यादव
मिर्जापुर सीनियर बालक वर्ग में शिवम यादव (कैप्टन), अखिलेश कुमार यादव, मोहित सिंह, प्रभाष मिश्रा, सूरज, वीरेंद्र कुमार, रिजर्व खिलाड़ी सोनू अहमद और रोशन। सोनभद्र जनपद से अमन मौर्य, एस पटेल, उमर खां, नितिन शुक्ला, समीर अंसारी, मौसम जायसवाल।
मिर्जापुर बालिका सीनियर वर्ग में प्रिया पटेल, सुनैना, प्रियांशी यादव, अमृता कुमारी, आराधना सिंह, काजल, चांदनी। सोनभद्र से पूजा, पुष्पा कुमारी,अंशिका पटेल, अमृता रानी, लक्ष्मी। सब जूनियर बालक वर्ग में मिर्जापुर के आंसू (कैप्टन) किशन कुमार, सिवा, सौरभ तुंगे, आसू, सूरज सिंह, लगी सिंह, आयुष कुमार वर्मा और सोनभद्र जिले के ऐश्वर्य कुमार, ऋषभ,अनुज मौर्य, आयान, ओम पाठक, सब जूनियर बालिका में मिर्जापुर से कनिका कुमारी (कैप्टन) चांदनी, राजनंदनी, अपराजिता, पायल, आंचल, आकांक्षा, मुस्कान, खुशी यादव, ज्योति, अनामिका, वर्षा को चयनित किया गया है।
कनिका कुमारी