September 16, 2024 |

- Advertisement -

कांग्रेस के पूर्व सांसद-विधायक चुनावी मोर्चा पर रहेंगे आगे

Sachchi Baten

 

2024 में हम भाजपा को सत्ता से करेंगे बाहर- अजय राय

 

लखनऊ 12 सितंबर 2023 (सच्ची बातें)। मंगलवार 12 सितंबर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में पूर्व सांसदों एवं विधायकों एक महत्वपूर्ण बैठक आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक मेें प्रदेश के कोने-कोने से 50 से अधिक की संख्या में आए पूर्व सांसद एवं विधायकों ने इस बात पर बल दिया कि किसी भी हालत में 2024 में और 2027 के चुनाव में देश और प्रदेश में भाजपा को हराकर इस आतताई सरकार को बदल देंगे।

बैठक में उपस्थित सभी पूर्व सांसदों तथा विधायकों ने एक-एक कर अपने सुझावों में कांग्रेस संगठन की मजबूती पर विशेष रूप से बल दिया। बैठक में सांसदों एवं विधायकों ने आश्वस्त किया कि जब भी पार्टी का आदेश आयेगा तथा पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में वह बढ़-चढ़ कर सहयोग करेंगे और जरूरत पड़ने पर जेल जाने से भी पीछे नहीं रहेंगे।

बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री शांति पुरुष लालबहादुर शास्त्री के सुपुत्र सुनील शास्त्री, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्या बहन, 95 वर्ष के पूर्व विधायक चन्द्रभाल मणि तिवारी जी ने विशेष रूप से ध्यान खींचा। बैठक का संचालन पूर्व विधायक हरीश बाजपेई ने किया।

बैठक में उपस्थित सभी पूर्व सांसदों एवं विधायकों का स्वागत करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि वह सभी के अनुभवों एवं आशीर्वाद के आकांक्षी हैं और उससे प्राप्त ऊर्जा से निश्चित रूप से प्रदेश संगठन को नई ऊर्जा प्राप्त होगी। आपने जो सुझाव प्रस्तुत किये हैं, उन पर गंभीरता से अमल किया जायेगा।

प्रत्येक लिये जाने वाले निर्णयों की जानकारी आवश्यक रूप से आप सभी को प्रदान कराई जाएगी। 2024 के लोकसभा चुनाव में डंके की चोट पर भारतीय जनता पार्टी को करारी शिकस्त देकर उसे सत्ता से बाहर कर देश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाएंगे। 2027 के चुनाव में प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी का ही होगा।

बैठक में प्रमुख रूप से ज़फर अली नकवी, प्रदीप आदित्य जैन, कमल किशोर कमाण्डो, मोहम्मद मुकीम, चन्द्रभाल मणि तिवारी, सैईदूज्जम़ा, बाल किशन चौहान, पूर्व विधायक सुधीर राय, लुईस खुर्शीद, श्याम किशोर शुक्ला, चौधरी रवीन्द्र प्रताप, अफरोज अली खान, सतीश शर्मा, हाजी इकराम कुरैशी, सोहित अख्तर अंसारी, फूल कुंवर सिंह, मोहम्मद नसीम, सतीश अजमानी, धीरेन्द्र सिंह धीरू, सुरेन्द्र सिंह सरसेला, अखिलेश प्रताप सिंह, अमरेश चन्द्र पाण्डेय, राजकुमार रावत, हाफिज मोहम्मद उमर, गणेश दीक्षित, नेक चन्द्र पाण्डेय, जगजीत नारायण शर्मा, अम्बिका सिंह, भूधर नारायण मिश्रा, डॉ. मसूद अहमद, अनूप पाण्डेय, संजीव दरियाबादी, योगेश मिश्रा, शंभूनाथ सिंह, अमर सिंह परमार, अमिताभ अनिल दुबे, मुईद अहमद, राम गोपाल मिश्रा, राम शिरोमणि भाई, हरेन्द्र अग्रवाल, भगवती प्रसाद चौधरी, माधव प्रसाद, राम जियावन, इन्दल रावत, राकेश राठौर, श्याम लाल रावत आदि ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए।


Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.