January 25, 2025 |

शंभू बॉर्डर से किसानों का दिल्ली कूच शुरू, जानें कितने पुलिस बैरियर तोड़े

Sachchi Baten

प्रदर्शन हुआ उग्र, हरियाणा पुलिस ने तीसरे बैरिकेड पर रोका

-पुलिस और किसानों के बीच तनाव बढ़ा

 पटियाला। पिछले नौ महीने से पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों ने शुक्रवार को दिल्ली मार्च शुरू कर दिया। लगभग 101 किसानों ने शंभू बॉर्डर पर स्थित दो बैरिकेड्स पार कर अंबाला की ओर कूच किया। लेकिन हरियाणा पुलिस और पैरामिलिट्री बलों ने तीसरे बैरिकेड पर उन्हें रोक दिया।

किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP), कर्जमाफी और पेंशन जैसी मांगों को लेकर 13 फरवरी से धरना दे रहे हैं। हरियाणा सरकार ने उनके मार्च को मंजूरी नहीं दी, लेकिन इसके बावजूद किसानों ने मार्च शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए शंभू और खनौरी बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

– शंभू बॉर्डर : यहां तीन लेयर की बैरिकेडिंग की गई है। सीमेंट की दीवारें बनाई गई हैं, और पुलिस व पैरामिलिट्री के करीब 1,000 जवान तैनात हैं। वज्र वाहन और एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद हैं।

– खनौरी बॉर्डर : यहां 13 पुलिस कंपनियां, CRPF और BSF की एक-एक कंपनी तैनात हैं। क्षेत्र में 3 JCB मशीन, वाटर कैनन, वज्र वाहन और पुलिस बसें लगाई गई हैं। कुल 30 किमी के दायरे में तीन स्तर पर बैरिकेडिंग की गई है।

किसानों का उग्र रुख : किसानों ने बैरिकेड्स और कंटीले तार उखाड़ दिए हैं, जिससे तनाव और बढ़ गया। हरियाणा पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी है कि वे वापस लौट जाएं, लेकिन किसान झंडों और तिरंगे के साथ आगे बढ़ने पर अड़े हैं।

इंटरनेट बंद और बढ़ते तनाव : हरियाणा की गृह सचिव सुमिता मिश्रा ने अंबाला के 11 गांवों में इंटरनेट सेवाएं बंद करने का आदेश दिया है। शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के आमने-सामने आने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई है।

– खनौरी बॉर्डर पर हलचल : शंभू बॉर्डर की स्थिति को देखते हुए खनौरी बॉर्डर पर पुलिस जवान आंसू गैस के गोले लेकर तैनात हैं। हालांकि, यहां से किसानों ने अभी तक कोई आगे बढ़ने का ऐलान नहीं किया है।

किसान फिलहाल हरियाणा पुलिस द्वारा लगाए गए तीसरे बैरिकेड के सामने रुके हुए हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसानों को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उधर, प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण मार्च का दावा करते हुए मांगें पूरी होने तक डटे रहने का संकल्प व्यक्त कर रहे हैं।


Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.