October 7, 2024 |

- Advertisement -

उपचुनावों के नतीजों से उत्साहित सपाइयों की सक्रियता बढ़ी

Sachchi Baten

 

11 सितंबर को ब्लॉक मुख्यालयों पर जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए सौंपेंगे ज्ञापन

रविवार को सभी ब्लॉक में बैठक कर बनाई गई रणनीति

मिर्जापुर (सच्ची बातें)। घोसी विधानसभा और मिर्जापुर जिला पंचायत के राजगढ़ वार्ड के लिए हुए उपचुनाव में जीत से सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है। वे इस उत्साह को लोकसभा चुनाव तक बरकरार रखना चाहते हैं।

इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी की ओर से 11 सितंबर सोमवार को जिले के सभी विकास खंड मुख्यालयों पर जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसकी रणनीति बनाने के लिए रविवार 10 सितंबर को सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर बैठक भी की गई।

मिर्जापुर में जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता मैं बैठक हुई। उन्होंने कहा कि  मतदाता सूची में नये नाम जोड़ने, सूखाग्रस्त घोषित करने, गांव में सिचांई के लिए बिजली, आवारा पशुओं को गौशालाओ में रखने, सड़कों की मरम्मत, राशन कार्ड, विधवा, वृद्वा व दिव्यांग पेंशन, वार्डो की नाली की मरम्मत व सफाई आदि जनसमस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

जमालपुर ब्लॉक इकाई की बैठक श्रीमती देवकली इंटर कॉलेज के प्रांगण में हुई।  इसमें विधानसभा अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, खेत मजदूर सभा के अध्यक्ष रामेश्वर विश्वकर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश यादव, महिला मोर्चा जिला सचिव शोले देवी, संजय पांडे, जय सिंह चौहान, जितेंद्र गुप्ता, राजीव सिंह, नवनीत पांडेय, प्रभु नारायण सिंह, मोहम्मद रफी, उमा शंकर यादव, आशीष कुमार गौड़, बाबूलाल पटेल, विमल गुप्ता, बबूंदर पुजारी, मोहित यादव, आशीष पटेल, चंद्रशेखर यादव, विकास प्रजापति, रामचरण बियार, रंजीत बियार, अब्बास अली, आरिफ अंसारी, प्रमोद पटेल, अखिलेश यादव, छोटेलाल पटेल, जवाहर पटेल, लालचंद यादव, जटाशंकर चौधरी, दयाशंकर यादव, नूरुल हसन, जय सिंह चौहान आदि उपस्थित थे।

कैलहट हनुमानगढ़ मंदिर पर नरायनपुर ब्लॉक इकाई की बैठक हुई। इसमें लंपी रोग रोकथाम व टीकाकरण, संगठन विस्तार, विद्युत आपूर्ति एवं 2024 के चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। 11 सितंबर को ब्लॉक मुख्यालय पर जाकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से विधानसभा अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत सिंह पटेल, दिनेश सिंह पटेल, दिलीप गुप्ता, प्रभारी सुनील सिंह पटेल, विजय पटेल, प्रभु नारायण सिंह पटेल, संतोष कुमार यादव, अनुराग सिंह, रमेश सिंह स्वामी, हर्षदेव सिंह, आदित्य यादव, राहुल यादव, संतोष सिंह, सद्दाम हुसैन आदि उपस्थित थे।

सीखड़ ब्लॉक इकाई  की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष महिपाल सिंह, निरंजन राय, हीरा सिंह, मंजीत यादव, विजय प्रताप सिंह, विनोद मौर्य, भाई लाल यादव, मिंटू तिवारी, सौरव विश्वकर्मा, हरि मिलन तिवारी, कृपा यादव, रामचंद्र यादव, रवि सिंह, अवधेश फौजी, रमाशंकर प्रधान, रविंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।


Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.