Dynamic DM दिव्या मित्तल ने एसपी संग किया लखनिया दरी का दौरा, कहा सैलानियों के लिए शीघ्र खुलेगा
लखनिया दरी की हसीन वादियों में जिलाधिकारी ने किया देर तक भ्रमण, सैलानियों की सुरक्षा के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश
राजेश पटेल, अहरौरा मिर्जापुर (सच्ची बातें)। MIRZAPUR के प्रमुख पर्यटन स्थल लखनिया दरी पर जाकर अब वहां की हसीन वादियों का दीदार कर सकेंगे। सैलानियों के लिए लगा ताला शीघ्र खुलेेगा। रविवार 16 जुलाई को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक एसके मिश्रा ने लखनिया दरी की कल-कल के साथ हरे-भरे जंगल व पहाड़ से आते पक्षियों के कलरव को सुना। जिलाधिकारी ने कहा कि सैलानियों की सुरक्षा के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं।
शीघ्र ही इस मनोरम स्थल को कुछ पाबंदियों के साथ पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि भौगोलिक संरचना की जटिलता के चलते चूना दरी पर रोक बरकरार रहेगी।
इस खबर को सच्ची बातें डॉट कॉम ने प्रमुखता से उठाया था। इसका लिंक नीचे है।
इसे भी पढ़ें-Mirzapur : मिर्जापुर के प्राकृतिक सौंदर्य पर प्रशासनिक विफलता का ताला
लिहाजा जिला प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए रविवार 16 जुलाई को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला, उप जिलाधिकारी चुनार नवनीत सेहरा खनिया दरी पहुंचे। वहां उन्होंने झील और झरने की सुंदरता का निरीक्षण करने के बाद जल्द ही सैलानियों के प्रवेश पर लगाई गई प्रशासनिक रोक को जल्द हटाने का आश्वासन दिया।
विगत दो वर्षों में चूना दरी पर हुए कई हादसों को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने पूरे पर्यटन स्थलों पर ही रोक लगा दी थी। जबकि हादसा सिर्फ चूना दरी पर हुआ था। वहां डूबने से आइटी के छात्रों सहित लगभग नौ युवकों की मौत हो गई थी।
प्रशासनिक रोक की जानकारी के अभाव में दूरदराज से आने वाले सैलानी मायूस होकर लौट जाते थे।
चूना दरी के रास्तों पर कराई जाएगी बैरिकेटिंग
चूना दरी जलप्रपात जाने वाले रास्तों पर बैरिकेटिंग लगाकर आवागमन को पूर्णतया प्रतिबंधित कराया जाएगा। पर्यटकों को जाने से रोकने के लिए वन विभाग को निर्देश दिया जाएगा समस्त मार्गो की घेराबंदी करा कर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कराई जाय।
शराब पी तो देना होगा जुर्माना, अन्य विधिक कार्रवाई अलग से
पर्यटन स्थल लखनिया दरी हो अथवा सुख दरिया, भलदरिया पर शराब की बोतल के साथ शराबी पकड़े गए तो उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक हजार का जुर्माना वसूला जाएगा। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा से कहा कि सभी पर्यटन स्थल पर कड़ाई के साथ शराब की चेकिंग कराई जाए। नशे में ही ज्यादा दुर्घटनाएं होती हैं।