सेवा, सम्मान, समर्पण की जिंदा मिसाल हैं आइएएस दिव्या मित्तल
-एक साल से भी कम के कार्यकाल में मिर्जापुर में ऐसी रेखा खींचकर गईं, जिससे बड़ी रेखा खींचना किसी के लिए आसान नहीं होगा
-विंध्याचल का नवरात्र मेला, निकाय चुनाव, छानबे विधानसभा का उपचुनावः कहीं तो कमी नहीं की
राजेश पटेल, मिर्जापुर (सच्ची बातें)। शुक्रवार की शाम मिर्जापुर के लोगों के लिए एक ऐसी अप्रत्याशित खबर आई, जिससे सभी लोग हैरत में पड़ गए। जिले की लोकप्रिय जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के तबादले की। उनके स्थान पर मिर्जापुर में मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी निभा चुकीं प्रियंका निरंजन को तैनात किया गया है।
DYNAMIC DM : लहुरिया दह के लिए भगीरथ बन गईं दिव्या मित्तल
जनता की नजर में तो ऐसा कोई कारण नहीं है, जिसके चलते दिव्या मित्तल को मिर्जापुर से हटाया गया। परंपरा-परायणता। सेवा-सम्मान। कलाकारों के साथ कलाकार। बच्चों के साथ बच्चा। धर्म में पूरी आस्था। लहुरियादह के लिए भगीरथ। फरियादियों के लिए फरिश्ता। गांवों से अटूट लगाव। सावन में झूले का आनंद। नवरात्र में देवी भक्त। विकास कार्यों में लापरवाही पर कठोर कार्रवाई। खेती-किसानी के लिए संवेदनशील। बेईमानों के लिए चाबुक। किशोरियों की सखी। कितने गुण गिनाए जाएं। कुल मिलाकर सद्गुणों की खान। फिर भी ट्रांसफर। बात कुछ समझ में नहीं आ रही है।
इनकी बहुमुखी प्रतिभा के चलते ही मिर्जापुर के लोग उनके डायनेमिक डीएम कहने लगे थे। इनके नाम दिव्या मित्तल का शार्ट फार्म हुआ डीएम। डीएम की फुल फार्म दिव्या मित्तल। सही मायने में डीएम। तबादला आदेश आने के ठीक पहले उन्होंने मिर्जापुर के लिए एक बड़ा काम किया। वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर अहरौरा में स्थित अस्थाई टोल प्लाजा पर मिर्जापुर नंबर यूपी 63 के गैर वाणिज्यिक वाहनों का टोल न लेने का। इसके लिए प्रयासरत भारतीय किसान यूनियन समेत जिले के लोग सोशल मीडिया पर इसका जश्न मना ही रहे थे कि इनके तबादले की खबर आ गई।
दिव्या मित्तल की मिर्जापुर जिलाधिकारी के रूप में पिछले वर्ष सितंबर में ही तैनाती हुई थी। करीब एक साल में ही उनको यहां से बस्ती जिलाधिकारी के रूप में भेज दिया गया। कार्यभार संभालते ही इनके सामने शारदीय नवरात्र को सकुशल सम्पन्न कराने की चुनौती थी। विंध्याचल में नौ दिनों का नवरात्र सकुशल संपन्न हो गया। इसके बाद निकाय चुनाव, फिर छानबे विधानसभा का उपचुनाव, चैत्र नवरात्र। सब कुछ बड़ी ही कुशलता से संपन्न कराया। कहीं से कोई शिकायत नहीं आई।
संवेदनशील इतनी कि जैसे वह जिलाधिकारी न होकर जनपद के हर घर की अभिभावक हों। कहीं दुर्घटना हुई तो उसके कारणों की जानकारी के लिए बिना समय गंवाए खुद मौके पर जाती थीं तथा सड़क पर डिवाइडर आदि को लेकर अधिकारियों को निर्देशित करने का काम करती थीं। गर्मी में लू से बचने के लिए वीडियो संदेश प्रसारित कर लोगों को जागरूक किया।
सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनके चेहरे पर जनता के सामने जिलाधिकारी होने का गुरूर कभी नहीं दिखा। जनता दर्शन हो या तहसील दिवस। मेरा गांव-मेरा गौरव या ग्राम चौपाल हो। जनता की समस्याओं को सुनने का इनके अंदाज के लोग कायल हैं। कलेक्ट्रेट में तो कई बार अपनी कुर्सी से उठकर फरियादियों के पास खुद जाती थीं। कोई बुजुर्ग महिला हो तो वह उनके सामने जमीन पर बैठकर उनकी समस्या इत्मीनान से सुनती थीं।
चुनार महोत्सव कराया। लोहंदी नदी की सफाई की शुरुआत की। गंगा घाटों के सुंदरीकरण उनकी योजना में था। गंगा दशहरा पहली बार मिर्जापुर के पक्का घाट पर भव्य तरीके से मनाया गया। मिर्जापुर की प्रसिद्ध कजली के संरक्षण के लिए काम शुरू किया था। पं. रामचंद्र शुक्ल पार्क को कजली संग्रहालय केे रूप में विकसित किए जाने का काम चल रहा है। चुनार किला पर कजली का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया।
इसमें पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने भी शिरकत की थी। चुनार किला पर तिरंगा फहराने का श्रेय भी उनको ही जाता है। दो सितंबर को मिर्जापुर के बीएलजे इंटर कॉलेज के मैदान में कजली महोत्सव का आयोजन होगा। इसे भव्य बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। लेकिन एक दिन पहले ही उनके तबादले का आदेश आ गया। जाहिर सी बात है कि इस महोत्सव में वह उत्साह नहीं रहेगा। क्योंकि हर आम-ओ-खास उनके तबादले से दुखी है।
तबादले के बाद जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जनपदवासियों को जो संदेश दिया है, उससे लोग और भावुक हो गए।
‘मेरा स्थानांतरण बस्ती हो गया है। आप सभी ने इतना प्यार मुझे दिया है कि आज जाने से पूर्व मेरी आंखें नम और हृदय अभीभूत है। मीरजापुर को मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी। अपनी आत्मा का एक टुकड़ा यहीं पर छोड़ कर जाऊंगी। माता से प्रार्थना है कि आप लोग निरंतर प्रगति करते रहें और मीरजापुर का नाम बहुत ऊंचा होकर पूरी दुनिया में चमके. मैं आप लोगों के साथ संपर्क में रहना चाहूंगी इसलिए अपना संपर्क सूत्र आपके पास छोड़े जा रही हूं. मेरा यह नंबर शीघ्र चलने लगेगा – 9653034485’ – दिव्या मित्तल।
देखिए कुछ यादगार तस्वीरें…
सावन में झूला झूलते
नवरात्र मेला की तैयारी में कमर कसे दिव्या मित्तल
कलाकारों के साथ कलाकार
खेत में डीएम दिव्या मित्तल
छानबे विधानसभा उपचुनाव में पिंक बूथ पर सेल्फी लेतीं
बुजुर्ग मतदाता को सहारा देतीं डीएम
गंगा दशहरा पर पक्का घाट से गंगा आरती
बुजुर्ग फरियादी से उनकी समस्या सुनने का अंदाज
मेरा गांव-मेगा गौरव कार्यक्रम के तहत जमालपुर ब्लॉक पर डीएम
सड़क दुर्घटना में मौके पर पहुंची दिव्या मित्तल
सावन में भगवान शंकर की पूजा
स्वामी अड़गड़ानंद जी के यहां
कलेक्ट्रेट सभागार में किसानों के साथ बैठक
स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे के रंग में सजा पक्का घाट
कजली संग्रहालय बनाने के लिए पं. रामचंद्र शुक्ल पार्क में
नागपंचमी पूजा
निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण करतीं
सूखे की विभीषिका के मद्देनजर बांधों का निरीक्षण करतीं
[…] DYNAMIC DM : मिर्जापुर के लोग आपको मिस करेंगे,… […]