एसएमके प्रकाशन समूह ने डॉ. अनूप पटेल को दी बड़ी जिम्मेदारी
लखनऊ, 30 अगस्त (सच्ची बातें)। एसएमके प्रकाशन समूह के तत्वावधान में गत 20 वर्षो से लगातार प्रकाशित हो रही राष्ट्रीय मासिक पत्रिका यूथ इण्डिया का डॉ. अनूप पटेल को प्रमुख संपादक बनाया है।
डॉ. अनूप पटेल जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से अंतराष्ट्रीय राजनीति मे डॉक्टरेट हैं। अपने पीएचडी शोध हेतु इनका दक्षिण अफ्रीका जाना हुआ, जहां महात्मा गांधी व नेल्सन मंडेला द्वारा अपने-अपने राष्ट्र की आजादी के लिए किए संघर्षो का बखूबी अध्ययन किया।
डॉ. पटेल देश की सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षिक, राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय मुद्दों पर गहरी पकड़ है। देश के कई सामाजिक और राजनैतिक आंदोलन से इनका गहरा जुड़ाव रहा है। इनके कई लेख प्रतिष्ठित पत्रिका, अख़बार व वेबसाइट में प्रकाशित हो चुके हैं।
एसएमके प्रकाशन समूह के चेयरमैन शरद कटियार ने उन्हें बधाई देते हुये यूथ इण्डिया के कारवां को आगे बढ़ाने की अपेक्षा की है।
डॉ. अनूप पटेल ने कहा कि एसएमके प्रकाशन समूह के चेयरमैन शरद कटियार ने जो जिम्मेदारी उनको सौंपी है, उसका ईमानदारी से निर्वहन करने का प्रयास करेंगे।