February 8, 2025 |

जनपदीय वॉलीबाल प्रतियोगिताः जरगो क्षेत्र की बालिकाओं ने दिखाया दम

Sachchi Baten

67 वीं जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ समापन

– विजेता टीमों और खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

-सब जूनियर बालक बालिका, सीनियर बालिका वर्ग में जरगो क्षेत्र तो सीनियर बालक में अदलहाट क्षेत्र बना विजेता

– मंडलीय प्रतियोगिता के लिए 48 खिलाड़ियों का हुआ चयन

अदलहाट, मिर्जापुर (सच्ची बातें)। क्षेत्र के सरदार पटेल इंटर कॉलेज कोलना के मैदान में बुधवार 13 सितंबर को संपन्न  67वीं जनपदीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में जरगो क्षेत्र के खिलाड़ियों का अंत तक दबदबा कायम रहा।

इस क्षेत्र के खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन खेल दिखाते हुए सब जूनियर बालक-बालिका, सीनियर बालिका वर्ग में विजेता के साथ अपने क्षेत्र का परमचम लहराया। सीनियर बालक वर्ग में अदलहाट क्षेत्र के खिलाड़ी विजेता रहे।

बालक सीनियर वर्ग के फाइनल मुकाबले में लगातार जंप शॉट लगाकर अदलहाट क्षेत्र की टीम के खिलाड़ियों ने गंगा क्षेत्र पर विजय हासिल की। रोशन, सूरज, सोनू के जोरदार जंप शॉट के सहारे गंगा क्षेत्र पहले सेट में 18- 25 के अंतर से पिछड़ने के बाद दूसरे सेट 25-21,तीसरे सेट में 25- 20 से वापसी करते हुए विजेता बना।

सीनियर बालिका वर्ग में जरगो क्षेत्र ने राजगढ़ क्षेत्र को पहले सेट में 09- 0,15- 05 के अंतर से, सब बालिका में जरगो क्षेत्र ने राजगढ़ क्षेत्र को दो सेटों में 15 – 04, 15-07 के अंतर से तथा बालक वर्ग में जरगो क्षेत्र के खिलाड़ी शिवम, आंसू, किशन कुमार के शानदार प्रदर्शन से राजगढ़ क्षेत्र की टीम को दो सेटों में 15-08, 15-12 के अंतर से हराकर अपने वर्ग में विजेता घोषित हुए।

इसके पूर्व मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मराज सिंह ने जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर मल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।

समापन सत्र में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। निर्णायक मण्डल में मंडलीय क्रीड़ा प्रभारी राजवन सिंह, जिला क्रीड़ा सचिव प्रवीण कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, सुरेश कुमार, कमलेश सिंह, राजेश कुमार सिंह, राहुल सिंह, राज कुमार सिंह,  विनय कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह रहे। प्रतियोगिता का संचालन शिक्षक डॉ. पंकज सिंह ने किया।

जनपदीय प्रतियोगिता में ये क्षेत्र रहे शामिल
जनपदीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में जनपद के जरगो क्षेत्र, राजगढ़ क्षेत्र, अदलहाट क्षेत्र, नगर क्षेत्र व गंगा क्षेत्र के विद्यालयों के बालक बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।

मंडलीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन
सरदार पटेल इंटर कॉलेज कोलना के मैदान पर वृहस्पतिवार को मंडलीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया। इसमें बुधवार को संपन्न हुई जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 48 खिलाड़ियों को चयन कमेटी ने चयनित किया।


Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.