मेरठ में दी गई श्रद्धांजलि, गुजरात से गोवर्धन भाई झड़पिया थे मुख्य अतिथि
-एक दीपक धन सिंह कोतवाल के नाम अभियान का शुभारंभ
मेरठ (सच्ची बातें)। धन सिंह कोतवाल शोध संस्थान मेरठ के तत्वावधान में रविवार 26 नवंबर को धन सिंह कोतवाल की जयंती पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में गुजरात सरकार के पूर्व गृह मंत्री गोवर्धन भाई झड़पिया थे। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।
अध्यक्षता राज्य सभा सांसद विदय पाल सिंह तोमर ने की। इसमें अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जम्मू कश्मीर से राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना, मेरठ नगर निगम के महापौर हरिकांत अहलूवालिया तथा सहारन जिले के विधायक मुकेश चौधरी रहे।
जयंती समारोह में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, महेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज, सेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज बुढ़ाना गेट के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।
1857 की क्रांति के महानायक कोतवाल धन सिंह गुर्जर के जीवन पर लिखी एक पुस्तक का भी विमोचन समारोह में किया गया।
कार्यक्रम में महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि वेदव्यास पुरी में क्रांति नायक धन सिंह कोतवाल के नाम से नगर निगम द्वारा बड़ा पार्क बनाया जाएगा। मुख्य अतिथि गोवर्धन भाई झड़पिया ने कहा हम भी गुर्जर हैं और गुर्जर से ही गुजरात बना है। धनसिंह कोतवाल जी की बड़ी शहादत है, लेकिन उनके कद के अनुसार उनकाे सम्मान अभी नहीं मिल पाया है, जिसके लिए हम सरकार से प्रयास करेंगे।
अति विशिष्ट अतिथि सांसद राज्यसभा गुलाम अली खटाना ने कहा कि दिल्ली में भी किसी पथ का नाम क्रांति नायक धन सिंह कोतवाल के नाम पर हो, इसके लिए सरकार से प्रयास करेंगे।
विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि धनसिंह कोतवाल के सम्मान में सहारनपुर में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा। साथ ही मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे कि वह धनसिंह कोतवाल जी को पाठ्यक्रम में शामिल करने में सहयोग प्रदान करें।
कार्यक्रम के बाद गोवर्धन भाई झड़पिया ने धन सिंह कोतवाल के परिवारजनों से मिलने उनके वंशज तस्वीर सिंह चपराना के आवास पर पांचली खुर्द गांव गए और वहां परिवारजन एवं धन सिंह कोतवाल शोध संस्थान के पदाधिकारियों से मुलाकात की।
शाम को 7:00 बजे झड़पिया ने साकेत में धन सिंह कोतवाल जी की प्रतिमा पर 1100 दीपक जलाकर दीपोउत्सव का शुभारंभ किया। इसके बाद समस्त भारत में एक दीपक धन सिंह कोतवाल के नाम कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सूरजपाल सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा बागपत, मिर्जापुर के राजेश पटेल, प्रयागराज के बृजेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर धर्मेंद्र, मोनिका आर्या, पूर्व आईएएस आदर्श कुमार, हरिओम बैसला, अहलका सिंह नागर, वीरेंद्र कुमार, कमरपाल नागर , ब्रेकपाल सिंह चौहान कैप्टन, सुभाष चंद्र, पूर्व प्रमुख सरजीत कुमार सिंह, जगत सिंह दोसा, अध्यक्ष जबर सिंह, एडवोकेट नरेश गुर्जर, गुलबीर पार्षद, सतीश मावी, प्रोफेसर अशोक, प्रोफेसर प्रशांत कुमार, प्रोफेसर देवेश कुमार शर्मा, डॉक्टर नवीन गुप्ता, डॉक्टर सुशील कुमार प्रधानाचार्य, संजीव कुमार प्रधानाचार्य, जयवीर सिंह प्रधानाचार्य, जयदीप सिंह, अंकित मोटा, डॉक्टर पूनम, अंकित, अंशिका, सुमन, वीरेंद्र चंदेल ,रविंद्र गुर्जर, सुभाष नागर, लव कुश शास्त्री, रणधीर शास्त्री सहित गणमान्य व्यक्ति आदि रहे