September 10, 2024 |

BREAKING NEWS

- Advertisement -

मिर्जापुर जिले में डीएम-एडीएम के हस्तक्षेप बिना नहीं मिलता मृत्यु प्रमाण पत्र

Sachchi Baten

दुर्घटना में बेटा खो चुकी सन्ध्या को मिला बेटे का मृत्यु प्रमाणपत्र

मां ने कहा कि आभार डीएम मैम और एडीएम सर !

मिर्जापुर ((सच्ची बातें)। मिर्जापुर DM श्रीमती दिव्या मित्तल तथा ADM (F&R) शिवप्रताप शुक्ल को एक मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए हस्ताक्षेप करना पड़े, ऐसी व्यवस्था को कहा जाए। बहरहाल उच्चाधिकारियों द्वारा इस प्रकरण में हस्तक्षेप करने के बाद संध्या त्रिपाठी को उनके किशोर बेटे की मृत्यु का सरकारी प्रमाण पत्र मिल गया।
सरकारी शब्द का इस्तेमाल इसलिए कि इस प्रमाण पत्र केे लिए उनको आवेदन देने के करीब 20 माह बाद 13 अप्रैल को मिल गया। इसके लिए उनको कितने पापड़ बेलने पड़े, वही बता सकती हैं। संध्या त्रिपाठी ने डीएम व एडीएम के प्रति आभार जताया है। सच्ची बातें  वेबसाइट की ओर से भी दोनों अधिकारियों का आभार।
बता दें कि श्रीमती संध्या त्रिपाठी का परिवार काफी प्रतिष्ठित माना जाता है।  इस प्रकरण के सोशल साइट पर वायरल होने एवं मृतक 22 वर्षीय आदित्य का फ्रेम में मढ़ा चित्र देखकर प्रशासनिक अधिकारी तो द्रवित हुए ही, मिर्जापुर शहर भी उद्वेलित हो गया था।
प्रकरण के वायरल होने के बाद आदित्य की पत्रावली की मॉनिटरिंग ADM श्री शुक्ल खुद करने लगे। रात 11 बजे तक कार्यालय तीन दिनों से खुल रहा है। 550 मामले पेंडिंग हैं जबकि प्रशासनिक अधिकारियों को 300 पेंडिंग फाइल बताई गई थी।

Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.