बच्चों को इसी उम्र से ही सामाजिकता का ज्ञान देना जरूरी:अनुप्रिया पटेल
-वार्षिकोत्सव ‘‘समर्पण-2023’’ में शेमफोर्ड स्कूल मिर्जापुर में उतरे सितारे
मिर्जापुर (सच्ची बातें)। नगर के बसही स्थित शेमफोर्ड स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘‘समर्पण-2023’’ रविवार 24 दिसंबर को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया।
श्रीमती पटेल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा मिले, सरकार इसके लिए दृढ़ संकल्पित है। शिक्षा के महत्व पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो। कहा कि बच्चों को अभी और इसी उम्र से ही सामाजिकता का ज्ञान देना ना भूलें।
उन्होंने कहा बेहतर इंसान यह तब बनेंगे, जब वह संवेदनशील बनेंगे। सभी के प्रति मदद का भाव इन बच्चों के अंदर होना चाहिए। यह अभी से इन्हें बताना चाहिए। गरीब हो, दिव्यांग हो, मेहनतकश मजदूर हो या कोई भी पीड़ित अभावग्रस्त व्यक्ति हो, उनकी मदद के लिए बच्चों के अंदर एक भाव हो। इन्हें अभी से इस बात की शिक्षा देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि यही समय है। सही समय है। प्रधानमंत्री जी बिल्कुल सही कहते हैं। बच्चे यदि इस उम्र में ही संवेदनशीलता और सामाजिकता से परिपूर्ण होंगे, तो भविष्य में भी वे संवेदनशीलता और सामाजिकता के तहत ही आगे बढ़ेंगे और कार्य भी करेंगे।
इसके पहले विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के माध्यम से इस वर्ष के वार्षिकोत्सव को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
इस मौके पर जिला सहकारी बैंक चेयरमैन डॉ. जगदीश सिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, सेमफोर्ड चेयरमैन महेश बरनवाल, अपना दल एस के जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, भाजपा जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह, डायरेक्टर शिप्रा बरनवाल, प्रधानाचार्य शैलेंश पांडेय, संतोष कुमार सिंह, श्वेता मल्होत्रा आदि सहित दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रेखा वर्मा, अपना दल एस प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, प्रदेश सचिव पंचायत मंच राजेंद्र प्रसाद पटेल, वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा जान्हवी तिवारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता बीजेपी अनिल सिंह, अपना दल जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिला अध्यक्ष शिक्षक मंच राजकुमार पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुजीत मोदनवाल, एड. संतोष कुमार पटेल, अजय पाठक आमिर खान आदि उपस्थित थे।