BREAKING NEWS

वाराणसी में हेमंत पटेल हत्याकांड में न्याय मिलने तक सरदार सैनिकों को चैन नहीं

योग प्रशिक्षक तैयार करने के संकल्प के साथ विशेष कक्षा का शुभारंभ

पहली पाठशाला हमें गढ़ती है -अनुष्का

'लाइन हाजिर' का लॉलीपॉप, 'एसआईटी' का सियासी शरबत

कश्मीर बदला है पर फिर दिल्ली से बिगड़ा है!

Advertisment

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9471500080 पर है।

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9471500080 पर है।

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9471500080 पर है।

उत्तर प्रदेश में अपराध : सुल्तानपुर में कुर्मी बेटी अंशिका की हत्या के मामले में न्याय दिलाने के लिए आगे आए सरदार सैनिक

Sachchi Baten Thu, Mar 27, 2025

सुल्तानपुर (सच्ची बातें)। सुल्तानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मूंगर गांव कनरहिया गांव में कुर्मी कुल की बेटी अंशिका वर्मा के मामले में न्याय के लिए सामाजिक संगठन सरदार सेना आगे आई है। सरदार सेना के प्रभारी एडवोकेट रामलाल पटेल की अगुवाई में एक टीम ने गांव का दौरा किया। पीड़ित परिवार से मिलकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। सरदार सेना प्रमुख डॉ. आरएस पटेल ने पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से टेलीफोनिक बातचीत करके इस मामले में दोषियों के खिलाफ तत्काल कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।

सरदार सेना के प्रभारी एडवोकेट रामलाल पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भी लिखा है। इसमें कहा गया है कि सरदार सेना इस मामले में न्यायोचित कार्रवाई चाहती है। संबंधित पुलिस चौकी के प्रभारी को निलंबित करने की भी मांग की गई है। कहा गया है कि दबंगों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल अंशिका वर्मा को चौकी प्रभारी ने लॉकअप में बंद किया।

सरदार सेना ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पीड़ित परिवार को शस्त्र लाइसेंस दिया जाए। 50 लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल मुहैया कराई जाए। गैंग बनाकर हत्या करने वाले सभी अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कठोर कार्रवाई की जाए। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो।

मूंगर गांव में दो पक्षों में विवाद हुआ। इसमें एक पक्ष ने एक लड़की को इस कदर पीटा कि उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। वहीं मृतक लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि थाने पर पुलिस ने हमें, हमारी लड़की और पत्नी की पिटाई की। राजकीय मेडिकल कॉलेज में बेटी को सही इलाज नहीं दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी संजय कुमार का आरोप है कि गांव के राकेश से उसका जमीनी विवाद चल रहा है। आज सुबह राकेश, राजेश, मनीष, कुसुम, लता, ऊषा, गायत्री ने हमला बोला। इसी क्रम में हृदय राम वर्मा ने बताया कि हमारी लड़की बर्तन धो रही थी और पत्नी झाड़ू लगा रही थी।

हमारी बेटी को विपक्षी मुंह में कपड़ा ठूंस कर घसीटकर ले गए और मारे-पीटे। हमने पुलिस को फोन किया पुलिस लड़की को लेकर थाने पर आई। राकेश, राजेश, राम केवल आदि मेरी बेटी और मेरी पत्नी को मारे पीटे। पुलिस वालों ने भी हमें हमारी लड़की और हमारी औरत को मारा।

गोसाईंगंज पुलिस की कार्य शैली सवालों में है। इसलिए कि पुलिस ने स्वयं पार्टी बनते हुए दोनों पक्ष से एफआईआर दर्ज की, जबकि घायल एक पक्ष से ही हुए। पुलिस ने यहां राकेश पक्ष से भी केस दर्ज किया है। वैसे क्रास केस दर्ज किए जाने का खेल कोतवाली नगर और गोसाईंगंज में बराबर चल रहा है।

राकेश पक्ष का आरोप है कि संजय पक्ष और हृदय राम वर्मा के पक्ष के लोगों ने गाली गलौज करते हुए हमारे वाहन तोड़े और मारपीट की है। इस मामले में गोसाईंगंज एसओ अखिलेश सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है।

वहीं छात्रा की पीट-पीटकर हत्या के मामले में परिजनों ने एसपी ऑफिस का किया घेराव किया था। परिजनों की मांग थी कि हत्यारोपियों की गिरफ्तारी और दोषी थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई हो। कार्रवाई होने तक परिजनों ने शव की अंत्येष्टि करने से मना कर दिया। मामले को लेकर विपक्ष तूल दे, इसके पहले ही भाजपा क नेताओं ने पीड़ित के घर जाकर उनको मनाने में सफलता हासिल कर ली। तीन दिन बाद शव की अंत्येष्टि हुई।

पुलिस ने नामजद तीन आरोपियों को गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन इस मामले में लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने से सरदार सैनिक आक्रोशित हैं। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सरदार सेना की ओर से चेतावनी दी गई है कि इस मामले में समुचित न्याय नहीं मिला तो सरदार सैनिक पूरे प्रदेश में आंदोलन करेंगे। 

विज्ञापन

जरूरी खबरें