October 12, 2024 |

- Advertisement -

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सी…सी…सी… मचाए है चुनार के कृयात की हरी मिर्ची

Sachchi Baten

कृषि निर्यात के क्षेत्र में निरंतर सुधार से पांचवें से तीसरे पायदान पर पहुंचा उत्तर प्रदेश: अनुप्रिया पटेल

-सीखड़ ब्लॉक (कृयात) के मगरहा के सांगा सिटी लॉन में एपीडा ने क्षमता संवर्धन एवं क्रेता-विक्रेता बैठक का किया आयोजन

-केंद्रीय मंत्री ने कहा – पिछले चार वर्षों में पूर्वांचल के कृषि उत्पाद जैसे बनारसी लंगड़ा आम, गाजीपुर एवं मिर्जापुर की हरी मिर्च की पहुंच बढ़ रही अंतरराष्ट्रीय बाजार में

 

मिर्जापुर (सच्ची बातें)। “उत्तर प्रदेश ने कृषि निर्यात के क्षेत्र में निरंतर सुधार करते हुए सर्वाधिक कृषि निर्यात वाले राज्यों में पांचवें से तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान मात्र आठ महीने (अप्रैल 2023-नवंबर 23) में उत्तर प्रदेश ने 14 हजार 682 करोड़ रुपये का कृषि निर्यात कर गुजरात और महाराष्ट्र के बाद तीसरा स्थान हासिल करने में सफल रहा है।“ केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री व जनपद की सांसद अनुप्रिया पटेल ने बुधवार को एपीडा द्वारा सीखड़, चुनार क्षेत्र में कृषि निर्यात के लिए किसानों को जागरूक करने हेतु आयोजित “क्षमता संवर्धन एवं क्रेता-विक्रेता बैठक” को संबोधित करते हुए यह विचार व्यक्त किया।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत सरकार देश के किसान भाइयों एवं बहनों की आय को बढ़ाने और उनकी उपज का उचित मूल्य उपलब्ध कराने के लिए सदैव कटिबद्ध रही है। सरकार की नीतियों में किसान एक अति महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। इसी क्रम में, केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन और उनकी क्षमता के संवर्धन के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

श्रीमती पटेल ने कहा कि किसान को उत्पादक से निर्यातक बनाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक उत्तर प्रदेश के उत्पाद पहुंचाने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्ष 2022 में भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा 28.59 करोड़ की लागत से सरदार वल्लभभाई पटेल निर्यात सुविधा केंद्र की स्थापना हेतु मंजूरी प्रदान की गई है। निर्यात सुविधा केंद्र का शिलान्यास 6 सितंबर 2022 को किया गया था। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल निर्यात सुविधा केंद्र का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर कृषि निर्यात हेतु आवश्यक सुविधाएं किसानों को एक ही स्थान पर उपलब्ध हो जाएंगी। इससे आसपास के किसान भाईयों का जीवन बदल जाएगा।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि फल एवं सब्जियों को तरोताजा रखने के उद्देश्य से वाराणसी में एक पैक हाउस स्थापित किया गया है, जिसका उद्धाटन प्रधानमंत्री जी ने 24 मार्च 2023 को किया था। इसके अलावा गोरखपुर में भी एक पैक हाउस स्थापित किया गया है।

इन पैक हाउस में भंडारण की सुविधा भी मुहैया कराई जाती है। इसके अलावा मीरजापुर के निकट लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा पर कृषि निर्यात हेतु सिंगल विंडो सिस्टम कार्यात्मक होने से कस्टम क्लीयरेंस, क्वारंटाइन क्लीयरेंस, कोल्ड रूम आदि जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। पहले यहां कृषि निर्यात हेतु सुविधाएं नाम मात्र थीं। इन सुविधाओं के विकसित होने से पूर्वांचल के फल, फूल और सब्जियां अब नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। इसी वजह से लाल बहादुर शास्त्री हवाई हड्‌डे से पहली बार एक महीने में 100 मीट्रिक टन पेरिशेबल उत्पाद निर्यात संभव हो पाया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले चार वर्षों में पूर्वांचल के कृषि उत्पाद जैसे बनारसी लंगड़ा आम, गाजीपुर एवं मीरजापुर की हरी मिर्च, मीरजापुर एवं चंदौली का चावल और यहां तक कि ताजे गुलाब एवं गेंदा के फूल भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में भेजे जा रहे हैं। एपीडा द्वारा आयोजित “क्षमता संवर्धन एवं क्रेता-विक्रेता बैठक” का उद्देश्य न केवल पूर्वांचल क्षेत्र से कृषि निर्यात को बढ़ावा देना है, अपितु किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाना एवं उन्नत खेती की ओर अग्रसर करना भी है।

श्रीमती पटेल ने कहा कि जहां सीखड़ में हरी मिर्च की पैदावार होती है तो वहीं जमालपुर को धान का कटोरा कहा जाता है। इसी प्रकार बहुत कुछ है, जो हम दुनिया के बाजारों में बेच सकते हैं और उससे अधिक आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर लगाए गए स्टालों पर कृषि से संबंधित तमाम जानकारी दी जा रही है। आप स्टालों पर तैनात विशेषज्ञों से बात करें और उनसे सीखें, सीखने से ही आप सभी आगे बढ़ेंगे। जानकारी के बिना तरक्की संभव नहीं है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह जागरूकता कार्यक्रम जनपद के किसानों को कृषि की नई तकनीकों और कृषि निर्यात से जुड़ी जानकारियों को साझा कर कृषि निर्यात में दक्ष बनाने में सहायता प्रदान करेगा। यहां देश के कृषि क्षेत्र के वैज्ञानिकों एवं अन्य विशेषज्ञों द्वारा किसानों को उत्कृष्ट तकनीकों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

केंद्रीय मंत्री ने प्रस्तावित सरदार पटेल कृषि निर्यात केंद्र का किया निरीक्षण
क्रेता-विक्रेता बैठक के बाद  अनुप्रिया पटेल ने चुनार में प्रस्तावित सरदार पटेल कृषि निर्यात केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया और एपीडा के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि निर्यात सुविधा केंद्र का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए और इसे समय से पूर्ण करें।

सरदार वल्लभ भाई पटेल निर्यात सुविधा केंद्र का निरीक्षण करतीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल।

 

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद  रामसकल, विधायक सुनील पटेल, जिला कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन जगदीश सिंह, डीएम प्रियंका निरंजन, सीडीओ विशाल कुमार, एपीडा के अध्यक्ष अभिषेक देव व सचिव सुधांशु, अपना दल एस के जिलाध्यक्ष इंजी. राम लौटन बिंद, ब्लॉक प्रमुख सीखड़ सत्येंद्र बहादुर सिंह, भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के जिला अध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री, जिला कृषि उप निदेशक विकेश पटेल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित थे। भारी संख्या में जिज्ञासु किसानों की उपस्थिति ने बैठक को सफल बनाया।


Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.