सभी प्लेटफार्मों पर शीघ्र लगेंगे कोच पोजीशन डिस्प्ले, फुट ओवर ब्रिज का निर्माण शीघ्र कराने के निर्देश
अमृत योजना के तहत जनपद के तीन रेलवे स्टेशनों में चुनार स्टेशन भी शामिल, होगा आधुनिकीकरण: अनुप्रिया पटेल
कोच पोजीशन डिस्प्ले के लिए वरिष्ठ पत्रकार राजीव ओझा मिले थे डीआरएम से
मीरजापुर, 30 जुलाई (सच्ची बातें)। चुनार जंक्शन शीघ्र ही आपको बदला-बदला सा दिखेगा। अमृत योजना के तहत चुनार रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया है। रविवार 30 जुलाई को जिले की सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इस स्टेशन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने फुट ओवर ब्रिज का निर्माण शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
इधर रविवार को निरीक्षण के बाद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अमृत योजना के तहत मीरजापुर जनपद के तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों में चुनार रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया है। इस रेलवे स्टेशन का भी शीघ्र ही आधुनिकीकरण किया जाएगा और यात्रियों की सुविधाओं को विकसित किया जाएगा।
बता दें कि चुनार रेलवे स्टेशन पर आधुनिक तरीके से फुट ओवर ब्रिज का निर्माण हो रहा है। फुट ओवर ब्रिज के जरिए यात्रियों को सीधे प्लेटफॉर्म पर जाने की सुविधा मिलेगी एवं नगरवासी रेलवे स्टेशन के इस पार से दूसरी ओर जा सकेंगे। फिलहाल फुट ओवर ब्रिज के प्रथम चरण का कार्य पूरा हो गया है। दूसरे चरण के तहत डीएफसीसी की दो लाइनों पर निर्माण कार्य शेष है। केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने अधिकारियों को दूसरे फेज के कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव फेडरेशन के चेयरमैन विजय वर्मा, अपना दल एस के जिलाध्यक्ष इंजी. राम लौटन बिंद, भाजपा के जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, अपना दल एस के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल पटेल, पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मेघनाथ पटेल, पप्पू पटेल, अरुणेश इत्यादि पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
इसके पहले चुनार के वरिष्ठ पत्रकार राजीव ओझा ने प्रयागराज जाकर उत्तर मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक DRM से मिलकर प्लेटफार्म पर कोच पोजीशन डिस्प्ले लगवाने की मांग की। डीआरएम ने भी इस पर अपनी सहमति दे दी। आश्वस्त किया कि चुनार जंक्शन के प्लेटफार्मों में कोच पोजीशन डिस्प्ले शीघ्र ही लगवा दिए जाएंगे।
ओझा ने डीआरएम से कहा था कि यात्री गाड़ियों के ठहराव की अति अल्प अवधि की वजह से अक्सर ऐसा होता है कि यात्रियों को अपने कोच तक पहूंचने के लिए दौड़ना पड़ता है। इसमें कभी-कभी कुछ यात्री गिरकर घायल भी हो जातेे हैं।