September 10, 2024 |

BREAKING NEWS

- Advertisement -

सामाजिक एक्स-रे है जाति जनगणना

Sachchi Baten

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ओबीसी महासभा के सम्मेलन में बोले योगेंद्र यादव

सम्मेलन के बहाने ओबीसी महासभा ने दिखाई ताकत

बदलाव का वाहक बनेगी ओबीसी महासभा- डॉ. अनूप पटेल

ओबीसी महासभा ने मध्य प्रदेश में किया जाति-जनगणना की मांग

 

ग्वालियर, मध्य प्रदेश (सच्ची बातें)। ग्वालियर के चेंबर्स ऑफ़ कॉमर्स सभागार मे ओबीसी महासभा द्वारा विशाल सामाजिक न्याय-सम्मेलन सात अक्टूबर को आयोजित किया गया। इसमे मंध्य-प्रदेश में एक स्वर मे जाति-जनगणना की मांग हुई। इसका समर्थन सभागार में उपस्थित सभी वर्ग के लोगों ने किया। साथ ही आबादी के आधार हिस्सेदारी सुनिश्चित करने का प्रस्ताव पारित हुआ।

 

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगेंद्र यादव ने जाति-जनगणना को सामाजिक-आर्थिक विषमताओं को दूर करने का एक्स-रे बताया। उन्होंने कहा कि जाति-जनगणना का समर्थन सवर्ण समाज के लोग भी करें, जिससे बेहतर भारत बनाने के आंकड़े आएं और राष्ट्र का विकास हो।

योगेंद्र यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव में आप उसी दल को समर्थन करें, जो जाति-जनगणना का करवा सके। यदि मध्य प्रदेश में जाति जनगणना हो जाए तो दलित/आदिवासी और पिछड़े वर्ग की आबादी 90% से ऊपर निकलेगी।

 

 

ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अनूप पटेल ने बिहार सरकार काे धन्यवाद देते हुए कहा कि बिहार ने देश को फिर से रास्ता दिखाया। आज देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी ने जाति-जनगणना का खुले दिल से समर्थन किया। राजस्थान ने भी जाति-जनगणना कराने का निर्णय लिया। अन्य राज्य में भी जाति-जनगणन हो  रही है। अब प्रधानमंत्री मोदी जी के पाले मे गेंद है कि गणना करवाते हैं या नहीं।

ओबीसी महासभा की कोर कमेटी के सदस्य धर्मेंद्र कुशवाह ने सभागार मे उपस्थिति सभी लोगों से हामी भरवाई कि इस बार जाति-जनगणना कराने वाली पार्टी को ही समर्थन देना है।

कार्यक्रम को कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा, ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया, प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, भारत जोड़ो अभियान के समन्वयक पंकज पुष्कर, राजकुमार, महेन्द्र सिंह, मुजीद भाई आदि ने सम्बोधित किया।


Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.