November 11, 2024 |

- Advertisement -

बिहार में शिक्षक भर्ती पार्ट 2 की परीक्षा के नियम में बदलाव, अभ्यर्थी ध्यान दें…

Sachchi Baten

बिहार में शिक्षक भर्ती पार्ट 2 की परीक्षा के नियम में किया गया बदलाव अभ्यर्थी ध्यान दें…

पटना (सच्ची बातें)। BPSC TRE 2023 Phase 2 यानि बिहार में शिक्षक भर्ती 2023 में बिहार लोकसेवा आयोग ने दूसरी वैंकेसी जारी कर दी है। टीचर भर्ती में फेज 2 के लिए शिक्षा विभाग ने जैसे ही अपनी स्वीकृति दी, वैसे ही बीपीएससी ने दूसरे फेज की परीक्षा का ऐलान कर दिया। इसके लिए रजिस्ट्रेशन और एग्जाम की तारीख तक का ऐलान कर दिया गया।

बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने खुद इसकी जानकारी दी। इस परीक्षा के दौरान कुछ नए नियम भी जारी किए गए हैं। इन नए नियमों से परीक्षार्थियों को काफी फायदा हो सकता है। बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा फेज 2 के नए नियम बीपीएससी इस परीक्षा के जरिए दो तरह के शिक्षकों की बहाली करेगा।

9वीं से दसवीं के लिए टीचरों के कुल 18,877 पद खाली हैं। वहीं छठी से आठवीं के लिए 16 हजार एक सौ चालीस उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। जबकि माध्यमिक विद्यालय में विशेष टीचरों के लिए 270 सीटें खाली हैं। इस बार की परीक्षा में सिर्फ एक ही पेपर का इम्तिहान लिया जाएगा। इस पेपर के एक हिस्से में भाषा के प्रश्न होंगे।

वहीं दूसरे भाग में जनरल नॉलेज के जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि तीसरे हिस्से में संबंधित सब्जेक्ट के क्वेश्चन होंगे। पहला हिस्सा क्वालिफाइंग सबजेक्ट होगा। इसमें 30 अंकों के 30 सवाल पूछे जाएंगे। पूरा पेपर एक ही बुकलेट में दिया जाएगा। इस इम्तिहान का सिलेबस NCERT और SCRT से जुड़ा होगा। सबसे बड़ी बात ये कि इम्तिहान में गलत जवाब के नंबर नहीं काटे जाएंगे, यानी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

कितने पदों पर हो रही बहाली
मध्य विद्यालय (कक्षा 06-08 तक) में कुल पदों की संख्या- 31,982
माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 09-10 तक) में कुल पदों की संख्या- 18,877
माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 09-10 तक) के विशेष स्कूलों में कुल पद- 270
उच्च माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 11-12 तक) में कुल पदों की संख्या- 18,577
प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) (कक्षा 6 से 8 तक ) के लिए कुल पदों की संख्या- 234
माध्यमिक शिक्षक (स्नातक प्रशिक्षित) (टीजीटी) कक्षा 9 से 10 तक के लिए कुल पदों की संख्या- 248
उच्च माध्यमिक शिक्षक (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित) (PGT) कक्षा 11 से 12 तक के लिए कुल पदों की संख्या- 403
प्रधानाध्यापक के लिए कुल पदों की संख्या – 31

रजिस्ट्रेशन से आवेदन तक की तारीख
रजिस्ट्रेशन- 05 नवंबर 2023 से 14 नवंबर 2023
आवेदन- 10 नवंबर 2023
विलंब शुल्क के साथ निबंधन और भुगतान की अंतिम तिथि- 17 नवंबर 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 25 नवंबर 2023


Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.