जेके टायर व आनंद ग्रुप ने अच्छे पैकेज में लॉक किया छात्रों को
सिवान, बिहार (सच्ची बातें)। राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज सिवान के 28 छात्रों का कैंपस सेलेकक्शन किया गया। जेके टायर व आनंद ग्रुप जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने अच्छे पैकेज पर इन छात्रों को लॉक किया। इसके लिए मंगलवार 3 सितंबर को कॉलेज परिसर में ही शिविर लगाया गया था।
बावनडीह गांव में अवस्थित राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज सिवान चैनपुर के मीटिंग हॉल में जेके टायर कम्पनी मरैना मध्यप्रदेश के अधिकारी दावेद्र शर्मा, सुशील कुमार, अनिल झा ने शिविर लगाकर 18 छात्रों को मैकेनिकल ब्रांच से सेलेक्शन किया। आनंद ग्रुप के अधिकारी नितीश सिंह, मोहित तोमर, शैरभ राणा ने अपना कैम्प कॉलेज के सेमिनार हॉल में लगया गया था। इन्होंने 10 इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक ब्रांच से 10 छात्रों का चयन किया।
कैंपस सेलेक्शन में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सिवान चैनपुर बावनडीह और राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज गोपालगंज के छात्र शामिल हुए। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रवीण पचौरी, संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिशर प्रोफेसर आयुष रंजन आदि सभी प्रोफेसर एवं कर्मचारी मौजूद थे ।
इस आयोजन को बनाने में संस्थान के व्याख्याता तथा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर आयुष रंजन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।