September 16, 2024 |

- Advertisement -

अंतर्राष्ट्रीय मिलेट ईट राइट मेला में मोटे अनाज के बताए गए फायदे

मिर्जापुर के महुवरिया स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में मेला का किया गया आयोजन, कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने किया उद्घाटन

Sachchi Baten

अंतर्राष्ट्रीय मिलेट ईट राइट मेला में मोटे अनाज के बताए गए फायदे

 

मीरजापुर 20 मार्च (सच्ची बातें)। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 के उपलक्ष्य में आयोजित  मिलेट ईट राइट मेला का आयोजन सही भोजन बेहतर जीवन थीम के साथ किया गया। इस दौरान आमजन की सक्रिय भागीदारी से नागरिकों को सही भोजन के प्रति जागरूक किया गया।

ईट राईट मेला का आयोजन खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज, महुवरिया मिर्जापुर में किया गया। इसका उद्घाटन कैबिनेट मंत्री उपभोक्ता संरक्षण, बाट माप एवं प्राविधिक शिक्षा आशीष पटेल व  विधायक नगर रत्नाकर मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष के उपलक्ष में जनपद मिर्जापुर में 20 मार्च को स्थान जीआईसी ग्राउंड महुवारियां में खान पान की स्वस्थ आदतों के विकास हेतु आम जनमानस को जागरूकता करने के उद्देश्य से ईट राइट मेले का आयोजन प्रथम बार किया गया।
इस वर्ष यह मेला श्री अन्न को समर्पित था। मेले का प्रमुख आकर्षण मेले में लगे नवोन्मेषी खाद्य तेल, चावल वा श्री अन्न से बनी मिठाईयां फोर्टीफाइड मिल्क प्रोडक्ट, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मिलेट आधारित चिल्ला के स्टाल रहे।
साथ में स्ट्रीट फूड वेंडर आयोजित किए गए निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप एवं लाइसेंस पंजीकरण कैंप की जनप्रतिनिधियों द्वारा सराहना की गई तथा निर्देशित किया गया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम कराए जाएं, जिससे जन जागरूकता एवं मोटे अनाजों की उपयोगिता को बढ़ावा मिल सके।
इसके पहले रैली की शुरुआत परेड ग्राउंड पुलिस लाइन से हुई और जीआईसी ग्राउंड में समापन हुआ। तत्पश्चात योग प्रशिक्षक द्वारा योग कैंप का आयोजन किया गया। स्टाल की प्रदर्शनी के साथ साथ विशेषज्ञ द्वारा मोटे अनाजों की उपयोगिता पर बल दिया गया। कार्यक्रम में अपना दल एस जिलाध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर पटेल, प्रदेश अध्यक्ष किसान मंच बंश बहादुर पटेल, युवा मंच जिला अध्यक्ष उदय पटेल, जिला उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, उमाशंकर सोनी सुरेश पाल, अजय पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।
-सच्ची बातें  sachchibaten.com

Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.