केंद्र सरकार के अधीन विभागों में 9.79 लाख पद खाली, सबसे ज्यादा रेलवे में रिक्तियां
RTI में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इसमें जो जानकारी निकलकर सामने आई है, वो हैरान करने वाली है। आरटीआई के जवाब में बताया गया है कि रेलवे में अकेले 3.11 लाख पोस्ट खाली हैं।
नई दिल्ली, 5 जून 2023 (सच्ची बातें)। ओडिसा के बालासोर में हुए रेल हादसे का जिम्मेदार कौन, यह अभी तय होना बाकी है। लेकिन एक बात तो सामने आ ही गई है कि भारतीय रेलवे में मैनपॉवर की भारी कमी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे में तीन लाक 11 हजार पद खाली हैं।
कौन-कौन सी पोस्ट पर वैकेंसी?
RTI के मुताबिक, ग्रुप सी पोस्ट मे लेवल 1 की कैटेगिरी स्टाफ, ट्रैक पर्सन, पॉइंट्समैन, इलेक्ट्रिकल वर्क्स, सिगनल और टेक्नीकल अस्सिटेंट, इसके अलावा इंजीनियर्स, टेक्निशियन, क्लर्क, गार्ड्स, ट्रेन मैन, स्टेशन मास्टर, टिकट कलेक्टर्स जैसे पोस्ट खाली हैं।यह सीधे तौर पर रेलवे के ऑपरेशन पर असर कर रहा है। रेलवे के सभी पद अधिकतर पिछले साल सितंबर 2022 से खाली हैं।
किस डिपार्टमेंट में कितनी पोस्ट?
दरअसल, 9 में से 5 पोस्ट रेलवे मंत्रालय के अपेक्स लेवल की खाली हैं। यह पोस्ट पिछले साल सितंबर से खाली हैं। इसके अलावा 23 पोस्ट एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रुप प्लस पदों के अलावा 44 पोस्ट हायर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रुप, 77 सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव लेवल पोस्ट खाली हैं।
इसके अलावा गजट अफसरों की पोस्ट भी खाली है। इसमें 289 पोस्ट इंडियन रेलवे अकाउंट सर्विस, 100 इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विस, 260 इंजीनियर्स, 154 सिगनल इंजीनियर्स, 324 इलेक्ट्रिकल इंडीनियर्स, 43 स्टोर सर्विस, 215 मेकेनिकल , 476 हेल्थ सर्विस, 145 प्रोटेक्शन फोर्स, 321 ट्रैफिक सर्विस, 113 जनरल कैटेगिरी और 578 अन्य कैटेगिरी की जॉब शामिल हैं। इन सभी अधिकतर पोस्ट जुनियर लेवल पर खाली हैं।
दैनिक जागरण में गत मार्च में समाचार एजेंसी पीटीआइ के हवाले से छपी खबर के मुताबिक केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक महत्वपूर्ण सूचना दी है। विभिन्न सरकारी नौकरियों की तैयारियां करने वाले प्रतिभागियों के लिए यह अहम और अच्छी खबर है। दरअसल भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में 9.79 लाख से ज्यादा पद खाली हैं। तो वहीं हैरत की बात यह है कि सबसे ज्यादा पद भारतीय रेलवे में खाली हैं।
रेलवे में खाली हैं 2.93 लाख पद
केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि एक मार्च, 2021 तक केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 9.79 लाख से अधिक पद खाली हैं, जिनमें सबसे अधिक 2.93 लाख पद भारतीय रेलवे में खाली हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों की आवश्यकता के अनुसार, खाली पदों पर प्रतिभागियों की नियुक्तियां होंगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न खाली पदों पर लोगों की भर्तियां एक निर्धारित प्रक्रिया के तहत ही होगी।
समय पर खाली पदों पर होंगी भर्तियां
केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक लिखित जवाब में कहा कि सरकार ने पहले ही सभी मंत्रालयों/विभागों को खाली पड़े पदों को समय पर भरने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। भारत सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे रोजगार मेलों से आगे रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करने की उम्मीद है।
अपील – स्वच्छ, सकारात्मक व सरोकार वाली पत्रकारिता के लिए आपसे सहयोग की अपेक्षा है। आप गूगल पे या फोन पे के माध्यम से 9471500080 पर स्वेच्छानुसार सहयोग राशि भेज सकते हैं।