प्रवेश परीक्षा निष्पक्ष व शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक कर दिया गया दिशा निर्देश
मिर्जापुर जनपद के 10 परीक्षा केन्द्रों पर 15 जून को सम्पन्न होगी बीएड प्रवेश परीक्षा
प्रत्येक केन्द्र पर लगाये गये स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र प्रतिनिधि के रूप में उपजिला मजिस्ट्रेट करेंगे निगरानी
परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र की दो प्रतियां एक मूल प्रति व छायाप्रति के अलावा एक अन्य फोटो युक्त पहचान पत्र व दो फोटो लाना अनिवार्य
परीक्षा केन्द्र के अन्दर मोबाइल व कोई भी इलेक्ट्रानिक यंत्र ले जाना वर्जित
परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर की परिधि में बन्द रहेंगी फोटोकापी, साइबर कैफे व पीसीओ की दुकानें
मीरजापुर 13 जून (सच्ची बातें)। आगामी 15 जून 2023 को आयोजित होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023 को नकल विहीन व सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत 13 जून को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में स्थानीय सिटी क्लब के सभागार में सभी केन्द्र व्यवस्थापकों/प्राचार्यों के साथ बैठक आहूत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
परीक्षा को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत उप जिला मजिस्ट्रेट को केन्द्र प्रतिनिधि के रूप में तैनाती कर परीक्षा केन्द्रों की निगरानी के जिम्मेदारी दी गई है। इसके अतिरिक्त सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं उप नोडल समन्वय द्वारा नामित पर्यवेक्षक को भी लगाया गया है।
Related Posts
जनपद में लगभग 4000 परीक्षार्थियों के लिये 10 परीक्षा केन्द्र बीएलजे इण्टर गुरहट्टी बाजार, जीडी बिनानी पीजी कालेज भरूहना, एएस जुबली इण्टर कालेज रमईपट्टी, बंसत इण्टर कालेज नारघाट, राजकीय इण्टर कालेज महुवरिया, राजकीय बालिका इण्टर कालेज शिवपुर विन्ध्याचल, स्व. काशीराम जीआईसी मुसफ्फरगंज, राजस्थान इण्टर कालेज विद्यासागर मार्ग देवपुरवा, श्री माता प्रसाद माता भीख इण्टर कालेज घंटाघर, सुन्दर मुन्दर जेएनबीआई बाजीराव कटरा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
परीक्षा दिनांक 15 जून 2023 को दो सत्रों में प्रथम सत्र पूर्वान्ह 09 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय सत्र अपरान्ह 02 बजे से 05 बजे तक सम्पन्न कराई जाएगी। समस्त परीक्षा केन्द्रों की निगरानी के लिये अपर जिला मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल को नगर प्रभारी तथा विश्वविद्यालय द्वारा नामित डाॅ. अशोक कुमार सिंह प्राचार्य केबी कालेज को उप नोडल अधिकारी को बनाया गया है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि/रा ने केन्द्र व्यवस्थापकों एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेटों व परीक्षा कार्य से सम्बद्ध कार्मिक को निर्देशित करते हुये कहा कि परीक्षा केन्द्र पर प्रत्येक दशा में प्रातः काल 08 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित हो जाये तथा परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा हेतु नियुक्त कार्मिक/सभी अधिकारी एक साथ फोटो परीक्षा से पहले एवं परीक्षा के बाद ली जाये तथा उसे जिला विद्यालय निरीक्षक के व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रेषित किया जाय।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट प्रश्न पत्रों के शील्ड पैकेट को खोलते समय तथा प्रयुक्त ओएमआर उत्तर पत्रकों को पैकिंग के समय की वीडियोग्राफी अवश्य करायी जाय। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में लगाये गये सीसीटीवी कैमरा क्रियाशील होने चाहिये। इसके लिये केन्द्र व्यवस्थापक पहले से ही निरीक्षण कर लें।
समस्त केन्द्र प्रतिनधि परीक्षा दिवस को आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर निरंतर भ्रमणशील रहकर केन्द्र पर्यवेक्षेक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट समन्वय स्थापित करते हुये केन्द्र के बाहर आवंछनीय तत्वों तथा बाहरी व्यक्तियों को एकत्र न होने दें।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर की परिधि में सभी फोटोकापी की दुकानें, साइबर कैफे तथा पीसीओ परीक्षा के दौरान पूर्णतया बन्द रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक, केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, केन्द्र प्रतिनिधि तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र पर अन्य किसी को मोबाइल फोन व किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक यंत्र ले जाना पूर्ण प्रतिबन्धित होगा।
विश्वविद्यालय से नामित समन्वय/नोडल डाॅ. दिनेश कुमार यादव द्वारा बताया गया कि परीक्षा प्रारम्भ होने के एक घण्टे पूर्व से परीक्षा प्रारम्भ होने के 30 मिनट बाद तक परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। उन्होने यह भी बताया कि परीक्षार्थियो को अपने साथ दो प्रतियों में प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा, जिसमें एक प्रति में जो फोटो आवेदन पत्र में अपलोड किया गया हो चस्पा होगा तथा एक प्रवेश पत्र की प्रति बिना फोटो के रहेगा। इसके साथ एक वैध फोटो युक्त पहचान पत्र भी लाना परीक्षार्थियो के लिये आवश्यक होगा।
इस अवसर पर उप जिला मजिस्ट्रेट सदर चन्द्रभानु सिंह, मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर नीरज पटेल, उप जिला मजिस्ट्रेट लालगंज भरत लाल सरोज, अपर उप जिला मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ यादव, प्राचार्य केबी कालेज डाॅ. अशोक कुमार सिंह के अलावा सभी परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक व प्राचार्य उपस्थित रहे।