October 12, 2024 |

- Advertisement -

छानबे विधानसभा उपचुनाव-2023 : तिथि घोषित होते ही जिला प्रशासन सक्रिय, 13 अप्रैल से नामांकन, मतदान 10 मई को

विधानसभा छानबे उप चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

Sachchi Baten

 

  1. छानबे विधानसभा क्षेत्र में कुल तीन लाख 63 हजार 550 मतदाता करेंगे नए विधायक चुनाव

जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू, कड़ाई से अनुपालन के निर्देश

पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख 91 हजार 244, महिला एक लाख 72 हजार 280 तथा थर्ड जेंडर 26

मिर्जापुर (सच्ची बातें) । विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन से खाली हुई उनकी सीट छानबे विधानसभा के लिए उपचुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। इसके साथ ही जिला प्रशासन शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सक्रिय हो गया है।
गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा 395-छानबे (अ0जा0) उप चुनाव 2023 के सम्बन्ध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ आदर्श आचार संहिता एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने  कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। इसका कड़ाई से पालन किया जाय।
उन्होंने कहा कि  कोई भी राजनैतिक दल गाड़ी में बैनर पोस्टर साथ लेकर न चलें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अधिकतम 40 लाख व्यय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोई राजनैतिक दल सरकारी सम्पत्ति पर बैनर पोस्टर नही लगायेंगे। उन्होंने कहा कि किसी दल या अभ्यर्थी को ऐसा कोई कार्य नही करना चाहिए, जिससे विभिन्न जातियों और धार्मिक भाषायी समुदायों के विद्यमान मतभेदों को बढ़ाये या घृणा की भावना उत्पन्न करे, तनाव पैदा करें।
मस्जिदों, गिरजाघरों, मन्दिरों या पूजा के अन्य स्थानों का निर्वाचन प्रचार के मंच के रूप में प्रयोग नहीं किया जायेगा। राजनैतिक दलों या अभ्यर्थियों के द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाय कि उनके समर्थक अन्य दलों द्वारा आयोजित सभाओं-जुलूसों आदि आदि में बाधायें उत्पन्न न करें। किसी भी दल के द्वारा जुलूस उन स्थानों से होकर नहीं ले जाया जायेगा, जिन स्थानों पर दूसरे दल द्वारा सभाएं की जा रही हों।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को जानकारी देते हुये बताया कि विधानसभा 395-छानबे (अ0जा0) उप चुनाव 2023 के सम्बन्ध में निर्वाचन की अधिसूचना का दिनांक 13 अप्रैल 2023, नाम निर्देशन हेतु अन्तिम दिनांक 20 अप्रैल 2023, नाम निर्देशनों की जांच 21 अप्रैल 2023, नाम वापसी हेतु 24 अप्रैल 2023, मतदान 10 मई 2023, मतगणना की तारीख 13 मई 2023 निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गयी हैं।
उन्होंने कहा कि किसी भी सभा के आयोजकों के लिये अनिवार्य होगा कि वे सभा में विघ्न डालने वाले या अव्यवस्था फैलाने का प्रयत्न करने वाले व्यक्तियों से निपटने के लिये ड्यूटी पर तैनात पुलिस की सहायता प्राप्त करें।  किसी दल या उम्मीदवार को पहले से ही निश्चित कर लेना चाहिये कि क्या सभा के लिये प्रस्तावित स्थल पर कोई निषोधात्मक आदेश लागू नहीं है। यदि आदेशो में कोई छूट अपेक्षित हो तो उसके लिये समय से आवेदन किया जायेगा और छूट प्राप्त की जायेगी।
जुलूस का आयोजन करने वाले दल या अभ्यर्थी को पहले से ही बात तय कर लेनी चाहिये कि जुलूस किस समय किस स्थान से शुरू होगा और किस मार्ग से होकर जायेगा व समय, स्थान पर समाप्त होगा। इसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा। आयोजक को जुलूस को गुजरने की व्यवस्था करने के लिये आवश्यक उपाय करने होंगे, जिससे यातायात व्यवस्था में कोई बाधा उत्पन्न न होने पाये।
निजी भवनों पर बैनर, झण्डे व पोस्टर आदि लगा सकता है, परन्तु भवन स्वामी से लिखित में अनुमति ली जायेगी। अनुमति दो प्रतियों में बनेगी। एक प्रति भवन स्वामी व दूसरी प्रति प्रत्याशी के पास रहेगी। उम्मीदवार के द्वारा मुद्रण कराये जाने वाले पम्पप्लेट पोेस्टर के मुख्य भाग पर मुद्रक व प्रकाशक का नाम व पता अंकित होना अनिवार्य होगा। उम्मीदवार के प्रचार प्रसार हेतु वाहन की अनुमति ऑनलाइन ली जायेगी और रिटर्निंग आफिसर द्वारा अनुमति ऑनलाइन ही दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन की घोषणा के बाद से ही जनपद में धारा-144 लागू है। कोई भी व्यक्ति शस्त्र लेकर जनपद में भ्रमण नहीं करेगा और न ही शस्त्रों का सार्वजनिक प्रदर्शन करेगा। राजनैतिक दल व उम्मीदवार रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं करेंगे। मतदान एजेंटों की नियुक्ति मतदान के दिन मतदेय स्थलों पर की जायेगी, मतदान एजेन्ट बनाने का फार्म पीठासीन अधिकारी के थैले में रखा जायेगा।
विधानसभा निर्वाचन में उम्मीदवार द्वारा जमानत धनराशि सामान्य उम्मीदवार के लिये रुपये दस हजार तथा एस0सी0/एस0टी0 के लिये रु. पांच हजार हैं। विधानसभा 395-छानबे में पुरुष मतदाता 191244, महिला 172280 तथा थर्ड जेण्डर मतदाता 26 हैं। इस प्रकार कुल 363550 मतदाता हैं। 301 मतदान केन्द्र एवं 444 मतदेय स्थल हैं। बैठक में सांसद अनुप्रिया पटेल के प्रतिनिधि उदय पटेल, जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी देवी प्रसाद चैधरी, जिला अध्यक्ष बासपा राजेश गौतम, अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, जिला महामंत्री भाजपा हरिशंकर सिंह पटेल, प्रियांशु गुप्ता भाकपा, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी लालगंज भरत लाल सरोज, मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी, सहित अन्य राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.