मिर्जापुर ((सच्ची बातें)। अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही गर्मी का रुख देखकर अधिकारी सजग हो गए हैं। पेयजल और सिंचाई के लिए पानी की दिक्कत न हो, इसके लिए अभी से कसरत शुरू कर दी गई है।
Related Posts
मण्डलायुक्त डाॅ. मुथुकुमार स्वामी बी. की अध्यक्षता में गत दिवस सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार राबर्ट्सगंज में जिलाधिकारी मिर्जापुर प्रियंका निरंजन, जिलाधिकारी सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मिर्जापुर विशाल कुमार, सोनभद्र सौरभ गंगवार, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, सिंचाई, विद्युत, जल विद्युत उत्पादन व अन्य सम्बन्धित नहर प्रखण्डो तथा विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर पेयजल व सिंचाई समस्या के समाधान पर गहनता पूर्वक विचार विमर्श किया गया।
बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि गर्मी के दिनों में जनपद सोनभद्र व मिर्जापुर के अधिकांश क्षेत्रों में पेयजल समस्या बढ़ जाती है जिसका समय रहते समाधान आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं को दूर करने के लिये सिंचाई विभाग व अन्य सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुये समस्या के समाधान के लिये दीर्घ कालिक कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करें।
वर्तमान में सम्भावित सूखा प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु तात्कालिक उपाय किया जाये। बैठक में धंधरौल बांध, नगवा बांध, सोनपम्प कैनाल आदि के जल स्रोत की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली गयी तथा बैठक के उपरान्त सोनपम्प कैनाल फेज-1, 2 व 3 पर मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा पेयजल समस्या के समाधान हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी मिर्जापुर के द्वारा जनपद मिर्जापुर में सूखा प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल समस्या के समाधान हेतु डोंगिया बांध/जलाशय में पानी छोड़ने की मांग पर निर्णय लिया गया कि सोनभद्र में स्थित नगवा बांध की क्षमता 3947 एमसीएफटी है, जिसके सापेक्ष वर्तमान में 1613 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। इस पर बैठक में डोंगिया बांध में 250 एफसीएफटी पानी तत्काल देने हेतु निर्देशित किया गया। इस क्रम में जनपद सोनभद्र में धंधरौल बांध में पानी की कमी के दृष्टिगत सिंचाई निर्माण खण्ड राबर्ट्सगंज के नियंत्रणाधीन नगवा बांध से संचालित नगवा एवं तेन्दुहारी पेयजल/रिजर्व पेयजल को छोड़कर अतिरिक्त पानी में से धंधरौल बांध को 250 एफसीएफटी पानी देने हेतु अधिशासी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड राबटर्सगंज को एवं धंधरौल बांध से 250 एफसीएफटी पानी घाघर नहर प्रणाली के माध्यम से दो दिनो के भीतर डोंगिया बांध को देने हेतु अधिशासी अभियन्ता मिर्जापुर नहर प्रखण्ड को निर्देशित किया गया।
उक्त क्रम में उन्होंने बताया कि दो दिन बाद नियमित रूप से पानी डोंगिया जलाशय को दिया जायेगा। मण्डलायुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि भविष्य में जनपद मिर्जापुर एवं सोनभद्र हेतु पेयजल को रिजर्व कर अवशेष पानी धंधरौल बांध से सिंचाई हेतु दिया जाय। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बताया कि उपरोक्त व्यवस्था से जनपद में सिंचाई व गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या का समाधान किया जा सकता हैं।
मण्डलायुक्त द्वारा सभी सम्बन्धितों को निर्देशित करते हुये कहा कि पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो सके, इसके दृष्टिगत विभागवार आपस में समन्वय स्थापित कर दीर्घकालिक योजना तैयार कर ले। उन्होंने नगर निकायों में भी पेयजल उपलब्ध कराने के साथ ही ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में पशुओं व जीव जन्तुओं के पेयजल हेतु तालाबों व पोखरों को भरने का भी निर्देश दिया। उप निदेशक पंचायत को प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों से जलापूर्ति, हैण्डपम्पों की मरम्मत तथा पशुपालन विभाग को पशुओं के लिये चारा, बीमारियों के बचने के लिये आवश्यक दवाएं तथा कृषि विभाग में असिंचित क्षेत्रों में श्री अन्न की खेती यथा-सांवा, कोदो, रागी ज्वार सहित ऐसी फसलें जिनमें कम पानी की आवश्यकता हो व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.