बैठक की जानकारी मिलते ही पहुंच गईं किसानों से बात करने
-सिंचाई की समस्या को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास का दिया आश्वासन
-नरायनपुर पंप कैनाल से हुसैनपुर बीयर तक पानी पहुंचाने के लिए सीएम योगी से हुई है बात- अनुप्रिया पटेल
जरगो डैम, मिर्जापुर (सच्ची बातें)। जरगो बांध पर किसान कल्याण समिति जरगो कमांड व भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) की बैठक जरगो बांध पर शुक्रवार को हुई। इस बैठक की खास बात यह रही कि इसमें किसानों से बात करने के लिए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल अचानक पहुंच गईं।
दिन के करीब 11 बजे जब वह बांध पर पहुंचीं तो बैठक शुरू होने के पहले नियमित रूप से होने वाली हवन प्रक्रिया शुरू थी। किसानों ने सांसद से सिंचाई से संबंधित समस्याओं की चर्चा की।
किसानों की बातों को सुनने के बाद सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि नरायनपुर पंप कैनाल के पानी को हुसेनपुर बीयर तक पहुंचाने की योजना के लिए वह कई बार शासन को पत्र लिख चुकी हैं। आप सभी को मालूम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी व्यक्तिगत रूप से मिलकर भी अनुरोध किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव को निर्देशित भी किया है कि इस योजना पर गंभीरता से काम होना चाहिए। वह आशान्वित हैं कि जिस तरह से नरायनपुर पंप कैनाल की क्षमता वृद्धि में सरकार ने गंभीरता दिखाते हुआ काम कराया, उससे ज्यादा गंभीरता अतिरिक्त पानी को हुसेनपुर बीयर कर पहुंचाने की योजना पर काम होगा।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वह किसानों के हित के लिए हमेशा सोचती रहती हैं। लेकिन कोई जरूरी नहीं कि हर काम एक साथ ही हो जाए। धैर्य रखना पड़ेगा। किसानों के लिए वह अपना 100 फीसद प्रयास करेंती हैं। भविष्य में भी करती रहेंगी।
इसके पहले उनका स्वागत करते हुए किसान कल्याण समिति जरगो कमांड के कार्यवाहक अध्यक्ष बजरंगी सिंह कुशवाहा ने नरायनपुर पंप कैनाल की क्षमता वृद्धि कराने के लिए सांसद अनुप्रिया पटेल के प्रति आभार जताया। साथ ही यह भी कहा कि अहरौरा तथा जरगो कमांड की सुनिश्चित सिंचाई के लिए पंप कैनाल का पानी हुसेनपुर बीयर तक पहुंचना अभी बाकी है।
कुशवाहा ने कहा कि जब तक इस योजना को अमली जामा नहीं पहनाया जाएगा, तब तक सिंचाई की समस्या बनी रहेगी। क्योंकि ग्लोबल वार्मिंग के कारण मौसम का रुख बदल गया है। लगातार दो साल से बारिश कम हो रही है। ऐसी स्थिति में अहरौरा तथा जरगो कमांड क्षेत्र में सुनिश्चित सिंचाई के लिए नरायनपुर पंप कैनाल ही विकल्प है।
बैठक में जनपद की तमाम परियोजनाओं व किसानों के उत्थान हेतु सभी विषयों पर चर्चा हुई। इसमें सिंचाई विभाग के भी अधिकारी मौजूद थे। श्रीमती पटेल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित कराया जाए कि किसानों को सिंचाई के लिए किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए।। जलाशयों में पानी उपलब्ध होने पर किसानों को उपलब्ध कराया जाए।
इस अवसर पर किसान कल्याण समिति जरगो कमान्ड के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शास्त्री, भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष अली जमीर खान, रामआसरे सिंह, धर्मदेव उपाध्याय, संकठा प्रसाद सिंह, जटाशंकर पाण्डेय, प्रदीप सिंह, सुरेश सिंह, अंदीप सिंह, प्यारे लाल मौर्य, सरदार अजीत सिंह, भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति व्यापार प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, राजू, जयशंकर मौर्या, बाली सिंह, रामराज सिंह, अपना दल एस के जिलाध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रेखा वर्मा, अपना दल एस युवा मंच के जिलाध्यक्ष उदय पटेल, सिंचाई खंड चुनार के अधिशासी अभियंता हरिशंकर, एसडीओ आलोक कुमार आदि उपस्थित थे। संचालन हरिशंकर सिंह ने किया।
अंत में नहर संचालन के संबंध में उपस्थित सभी किसानों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि नहर को 22 अक्टूबर तक फुल पंसाल से चलाकर 23 अक्टूबर से हाफ़ पंसाल से चलेंगी और अंत मे आवश्यक पंसाल से नहर चलाकर पांच नवंबर को पूर्ण रूप से बंद कर दी जाएगी।
।