September 16, 2024 |

- Advertisement -

प्रतापगढ़ में अनुप्रिया पटेल ने भरी हुंकार, लोकतंत्र की मजबूती के लिए जातीय जनगणना जरूरी

Sachchi Baten

‘संकल्प सभा’ में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा- अपना दल अपने स्थापना काल से जाति जनगणना की मांग करता रहा है, अब यह समय की जरूरत


-यश:कायी डॉ. सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर प्रतापगढ़ की धरती पर आयोजित ‘संकल्प सभा’ में जुटी भारी भीड़

प्रतापगढ़, 17 अक्टूबर (सच्ची बातें)। “यश:कायी डॉ.सोनेलाल पटेल सदैव कहा करते थें कि मुझसे मत जुड़ो, मेरी विचारधारा से जुड़ो, क्योंकि विचारधारा न थकेगी और न रुकेगी, विचारधारा अमर है।” अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को प्रतापगढ़ के जीआईसी कॉलेज मैदान में यश:कायी डॉ. सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित संकल्प सभा में यह विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम सभी को संकल्प लेना है कि हम सभी मिलकर डॉक्टर साहब की विचारधारा को और आगे बढ़ाना है।


केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि अपना दल (एस) अपने स्थापना काल से जाति आधारित जनगणना की मांग करता रहा है। डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी ने सबसे पहले यह नारा दिया था-

जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी। जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उसकी उतनी जिम्मेदारी।

 

केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि हमारा देश विविधताओं का देश है। यहां विविधता में एकता है। हमारी सामाजिक संरचना का आधार ‘जाति’ है। 1931 के बाद देश में जाति आधारित जनगणना नहीं हुई। आज समय की मांग है ‘जाति जनगणना’। जाति जनगणना से हर जाति की प्रमाणिक संख्या ज्ञात होगी। समाज में खुशहाली के लिए जाति जनगणना जरूरी है।

 

 

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि केवल जाति जनगणना से काम चलने वाला नहीं है। आंकड़ों के आधार पर हमें सामाजिक और आर्थिक पिछड़ापन की जानकारी भी जरूरी है। ताकि दबे-कुचले लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य ठीक ढंग से हो सके। हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए जाति जनगणना जरूरी है। जाति जनगणना लोकतंत्र को और अधिक परिपक्व एवं सशक्त बनाने का माध्यम है।

 

 

लोकतंत्र के चारों स्तंभों में हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित हो:

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि लोकतंत्र के चारों स्तंभों में हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित हो। इसके लिए जाति जनगणना जरूरी है।

 

 

ओबीसी क्रीमीलेयर का दायरा बढ़ाना चाहिए:
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि ओबीसी क्रीमीलेयर का दायरा बढ़ाकर 15 लाख होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी क्रीमी लेयर का दायरा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख किया, लेकिन आज समय की मांग है। ओबीसी क्रीमीलेयर का दायरा बढ़ाया जाना चाहिए। यह 15 लाख होना चाहिए।

 

 

ओबीसी मंत्रालय का हो गठन:

केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय की तर्ज पर पिछड़ों के कल्याण के लिए ओबीसी मंत्रालय का गठन होना चाहिए। हमारी पार्टी निरंतर इस मांग को उठा रही है।

 

 

पार्टी का विकास ही डॉक्टर साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी:

श्रीमती पटेल ने कहा कि अपना दल एस का कारवां निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है। डॉक्टर साहब को सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि आने वाले समय में इसे आगे बढ़ाएं। हर चुनाव में हम आगे बढ़ें। इसके लिए आप सभी पार्टी की विचारधारा को चौक-चौराहों, चौपालों पर चर्चा करें और लोगों को जोड़ें।

 

 

प्रतापगढ़ ने सदैव अपना दल का झंडा बुलंद किया है:

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि प्रतापगढ़ की पावन धरती ने सदैव अपना दल एस का झंडा बुलंद करने का कार्य किया है। पार्टी को पहला विधायक भी इसी धरती ने दिया। अपना दल एस केवल बातें नहीं करता है, बल्कि दलित-पिछड़ों के लिए रिजल्ट भी देता है। हमारी नेता ने नवोदय स्कूलों, केंद्रीय विद्यालय व सैनिक स्कूलों में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण लागू करवाने का कार्य किया। मेडिकल एक्जाम नीट में ओबीसी आरक्षण दिलाने का कार्य किया।

 

 

पार्टी के पुराने पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया:

इस अवसर पर डॉ. सोनेलाल पटेल जी की छोटी सुपुत्री अमन पटेल ने महिला मंच की राष्ट्रीय सचिव एवं पार्टी की पुरानी पदाधिकारी लक्खू चौधरी को चांदी का मुकुट पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर युवा नेता कुंदन पाल ने 350 दोपहिया वाहनों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का स्वागत किया।

 

 

इसके अलावा विश्वनाथ गंज विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा अध्यक्ष लल्लू पटेल को पार्टी के विधायक जीत लाल पटेल, राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल, राष्ट्रीय सलाहकार राजेंद्र पाल ने चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल और विधायक जीत लाल पटेल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का स्वागत किया।

 

 

पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेश पटेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल, विधान मंडल दल के नेता रामनिवास वर्मा, विधायक एवं पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह जैकी, विधायक जीतलाल पटेल, विधायक रिंकी कोल, विधायक डॉ. सुरभि, विधायक डॉ. रश्मि, विधायक सरोज कुरील, विधायक डॉ. आरके पटेल, विधायक डॉ. सुनील पटेल, विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी के अलावा राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य राजेंद्र पाल, जवाहर लाल पटेल, राम प्रकट पटेल, राष्ट्रीय महासचिव आरबी सिंह, राष्ट्रीय सचिव राजेश पटेल बुलबुल, केके पटेल, विनोद पटेल, गिरजेश पटेल, राष्ट्रीय सचिव मुन्नर प्रजापति, राष्ट्रीय सचिव माता बदल तिवारी, राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली, महिला मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा पटेल, महिला मंच की प्रदेश अध्यक्ष दीपमाला कुशवाहा, व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी, युवा मंच के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष विजय चौरसिया के अलावा बौद्धिक मंच के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अमित पटेल, बौद्धिक मंच के राष्ट्रीय सचिव कुलदीप पटेल, प्रदेश सचिव कमलेश विश्वकर्मा, प्रदेश महासचिव विधि मंच परमानंद मिश्र, मिथिलेश सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष सहकारिता मंच, बौद्धिक मंच के प्रदेश सचिव कुशाग्र श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव व्यापार मंच प्रज्ञा सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच जितेंद्र पटेल, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मुश्ताक अहमद, जिला महासचिव दिलीप सिंह, शिवबहादुर पटेल, केके सिंह, दिनेश सिंह, संतोष पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र पाल, बीएल पासी, रामआश्रय पटेल, श्रवण कुमार पटेल, जिला सचिव जयकरन पाल, कमलेश पटेल, ओमप्रकाश पटेल, रामसिंह, डॉक्टर तुलसी राम, ज्ञान प्रकाश विश्वकर्मा, रामलखन, विनय कुमार पटेल, त्रिलोकी नाथ पांडेय, जिला मीडिया सचिव अरविंद मौर्या, शिवम शर्मा, रमेश प्रजापति, जिला कोषाध्यक्ष रामचंद्र पटेल, विधानसभा अध्यक्ष जीत लाल पटेल, चंद्रभान पटेल, लल्लू पटेल, लालबहादुर पटेल, पवन पटवा, प्रमोद कुमार, राजकुमार इत्यादि शामिल थे। व्यापार मंच के जिलाध्यक्ष जय कौशल, विधि मंच जिलाध्यक्ष गिरिश मिश्रा, अल्पसंख्यक मंच के जिलाध्यक्ष मो. हम, युवा मंच जिलाध्यक्ष राजकुमार पटेल, महिला मंच जिलाध्यक्ष संगीता पटेल, एससी मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज, आईटी मंच जिलाध्यक्ष विपिन पटेल, आशीष पटेल जिलाध्यक्ष छात्र मंच, संतोष वर्मा सांस्कृतिक मंच, हजारी प्रसाद पटेल, राजबहादुर पटेल, रामखेलावन पटेल, डॉक्टर विजय सिंह, अतुल प्रजापति सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।


Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.