मिर्जापुर (सच्ची बातें)। अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन की ओर से मिर्जापुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की तलाश शुरू हो गई। विंध्य खेल महोत्सव के तहत शनिवार को राजगढ़ ब्लॉक में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस खेल महोत्सव में आयोजन में जिला ओलंपिक संघ भी सक्रिय रूप से शामिल है।
Related Posts
पहले दिन राजगढ़ विकास खण्ड के शान्ति इण्टर कालेज पचोखरा में जिले की सांसद व केंद्रीय उद्योग, वाणिज्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने खेल महोत्सव का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार खेलों एवं खिलाड़ियों तथा खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अनेक सुविधाएं खिलाड़ियों को मुहैया करा रही है।
पूर्ण विश्वास है कि भारत के खिलाड़ी इसी प्रकार आने वाली अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इस विन्ध्य खेल महोत्सव के मंच से जनपद के खिलाड़ियों को विभिन्न खेलो में अवसर प्रदान किया जा रहा है, जिससे हमारे जनपद के खिलाड़ी भी प्रदेश, देश व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा को दिखाते हुए नाम रौशन करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस खेल महोत्सव का आगामी दिनांक तीन व चार फरवरी 2024 को समापन के अवसर पर पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें। उन्होंने प्रतिभागियों को उत्साह एवं टीम भावना के साथ खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। कहा कि हार और जीत को अपने मन से निकालकर खेल भावना के साथ खेलें तथा अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन दें।
श्रीमती पटेल ने कहा कि हम सभी का प्रयास है कि हमारे जनपद के युवा खिलाड़ी भी विभिन्न खेलो में प्रतिभाग करते हुए आगे बढ़ें। आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूरी टीम भावना व पारदर्शिता के साथ खेल को आगे बढ़ाते हुए खिलाड़ियों के मनोबल बढ़ाए। इस अवसर पर श्रीमती पटेल द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किया गया।
खेल कार्यक्रम के अनुसार वॉलीबाल, कबड्डी, एथलेक्टिस की प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का मेला लगा रहा। कबड्डी में 24 पुरुष व 04 महिला टीमें तथा वॉलीबाल में 22 पुरुष व चार महिला टीमों ने भाग लिया। एथलेक्टिस खिलाड़ियों की भारी संख्या रही।
जिला ओलम्पिक संघ के महासचिव एवं उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के सह सचिव एसपी त्रिपाठी ने बताया कि एथलेक्टिस में 175 पुरुष व 50 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस मौके पर जिला ओलंपिक संघ के चेयरमैन व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉ. जगदीश सिंह पटेल, ब्लॉक प्रमुख राजगढ़ गजेन्द्र सिंह तथा भारी संख्या में लागे मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल सिंह ने किया। कार्यक्रम में हुबलाल सचिव कबड्डी, आरिफ नजमी सचिव फुटबाल, ज्वाला सिंह सचिव योगा, अश्वनी पाण्डेय ताइक्वांडो, अनवर सचिव हाकी, मो. तुफैल राष्ट्रीय खिलाड़ी फुटबाल, प्रवीण आर्य के अलावा 13 निर्णायक सदस्यों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राकेश त्रिपाठी सचिव एथलेक्टिस के संघ सचिव भी उपस्थित रहे।
त्रिपाठी ने बताया कि वॉलीबाल पुरुष वर्ग में तेन्दुआ कला प्रथम, महिला वर्ग में किसान इण्टर कॉलेज राजगढ़ प्रथम तथा कबड्डी महिला वर्ग में लालपुर प्रथम रहा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह आदि उपस्थित थे।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.